भाजपा प्रदेष अध्यक्ष सूर्य प्रताप षाही ने जनस्वाभिमान यात्रा के दौरान तिलहर में विषाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मायावती एवं मनमोहन की सरकारों के घोटाले से त्रस्त हो चुकी जनता अब भाजपा के माध्यम से केन्द्र व प्रदेष में परिवर्तन करना चाहती है। मायावती सरकार के मंत्री एवं विधायकों का भ्रश्टाचारी चरित्र प्रतिदिन समाचार पत्रों में प्रकाषित हो रहा है। कैबिनट मंत्री दद्दू प्रसाद पर लगे आरोप का ताजा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि अभी जांच होनी बाकी होते हुए भी मायावती का क्लीन चिट देना एक पक्षपातपूर्ण कदम है।
श्री षाही ने कहा कि नगर निकाय के संबंध में न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य है। जबकि इस चुनाव को टालने के लिए प्रदेष सरकार ने एड़ी चोटी की ताकत लगा रखी थी। उन्होंने केन्द्र पर निषाना साधते हुए कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार ने देष की अर्थव्यवस्था का तमाषा बना दिया है। जो धन प्रदेष सरकार की ओर से 73 जिलों के विकास कार्यो के लिए आवंटित किया गया था उसका 29 जिलों तक ही पहुंच पाना उ0प्र0 की धीमी विकास गति का द्योतक है।
उन्होंने कहा कि किसानों का जो हाल मुलायम सिंह की सरकार में हुआ वही हाल मायावती सरकार में है। मायावती सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई से एकत्रित 25 हजार करोड़ रू0 पार्कों एवं मूर्तियों के निर्माण में पानी की तरह बहा दिया उससे सैकड़ों गांवों की तस्वीर बदली जा सकती थी। विकास का उदाहरण देते हुए उन्होंने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात आज देष का माडल स्टेट बना है। मध्य प्रदेष, बिहार, गुजरात की सरकारों के विकास का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने जनता से आह्वान किया कि उ0प्र0 को उत्तम प्रदेष बनाने के लिए भाजपा का सहयोग करें। इस मौके पर राश्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार, रामनरेष अग्निहोत्री, सुरेष खन्ना, कृश्णा राज, सुभाश पटेल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com