इस प्रकरण में श्री दद्दू प्रसाद पूरी तरह निर्दोष हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का फैसला
बी0एस0पी0 सरकार के खिलाफ मुद्दो की तलाश में विफल विपक्षी दल विधानसभा के चुनाव को नजदीक आते देख अब घटिया राजनीति करने पर उतारू
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री श्री दद्दू प्रसाद पर महिला द्वारा लगाये गये दुष्कर्म के आरोप को विरोधी दलों की राजनीतिक साजिश बताया है। उन्हांेने कहा है कि बी0एस0पी0 सरकार के खिलाफ मुद्दो की तलाश में विफल विपक्षी के नेता विधानसभा के आम चुनाव को नजदीक आते देख अब घटिया राजनीति पर उतारू हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में श्री दद्दू प्रसाद पूरी तरह निर्दोष हैं, इसलिए उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न किये जाने का फैसला लिया गया है।
माननीया मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट मत है कि यह प्रकरण विरोधी दलो द्वारा की जा रही मूल्य-विहीन राजनीति का एक ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि वर्ष 2005 से उसके साथ दुराचार किया जा रहा था। समय प्रदेश में बी0एस0पी0 का शासन नहीं था और समाजवादी पार्टी की सरकार थी। किन्तु उस समय अर्थात वर्ष 2005 से लेकर सपा के शेष शासनकाल में यह आरोप नहीं लगाया गया।
सुश्री मायावती जी ने कहा है कि मई, 2007 में सम्पन्न विधान सभा आम चुनाव के पश्चात जब प्रदेश में बी0एस0पी0 की पूर्ण बहुमत वाली सरकार सत्ता में आयी, तब पूर्ववर्ती सपा सरकार में यहाँ व्याप्त जंगलराज को खत्म करके, कानून का राज कायम करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत सपा शासन में अन्याय व उत्पीड़न का शिकार हुए ऐसे पीड़ित लोगों को अपनी एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का अवसर राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया गया था, जिनकी पूर्ववर्ती सरकार में कोई सुनवाई नहीं हुई थी।
माननीया मुख्यमंत्री जी का यह भी कहना है कि यदि आरोप लगाने वाली महिला के साथ वास्तव में दुराचार किया गया था, तो कम से कम उस समय तो इस महिला को अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी, लेकिन उसने उस समय भी ऐसा कुछ नहीं किया। इतना ही नहीं, आरोप लगाने वाली महिला ने दिनांक 16 अक्टूबर, 2011 को पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट को जो तहरीर दी थी, उसमें भी ग्राम्य विकास मंत्री का नाम नहीं था, लेकिन धारा-164 के तहत दिये गये अपने बयान में इस महिला द्वारा मा0 मंत्री जी का नाम लिया गया।
माननीया मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट मत है कि उनके शासनकाल में कानून से ऊपर कोई भी नहीं है। ऐसे अनेक उदाहरण प्रस्तुत किये जा सकते हैं, जहां आरोपों में तनिक भी सच्चाई नजर आने पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करके दोषियों को दंडित कराने में कोई विलम्ब नहीं किया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे विधान सभा के आम चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार के एक मंत्री के विरूद्ध इस प्रकार का झूठा एवं ओछा आरोप लगाया जाना, इस सम्पूर्ण प्रकरण को राजनीति से प्रेरित साबित कर रहा है।
सुश्री मायावती जी का मानना है कि उत्तर प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार देश की इकलौती ऐसी सरकार है, जिसने कानून हाथ में लेने वाले लोगों, चाहे वे सत्ता पक्ष के हों अथवा विपक्ष के, इनके खिलाफ अविलम्ब विधिसम्मत कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि माननीया मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाली प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार कानून तोड़ने वालों को कतई नहीं बख्शती, वहीं दूसरी ओर यह भी सुनिश्चित करती है कि किसी भी स्थिति में किसी निर्दोष व्यक्ति को दंडित न किया जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि ग्राम्य विकास मंत्री को विपक्षी पार्टियों द्वारा साजिश के तहत फंसाया गया है, क्योंकि मा0 श्री दद्दू प्रसाद बी0एस0पी0 के प्रति पूरी तरह समर्पित और निष्ठावान होकर अपने कर्तव्यों को लगन व ईमानदारी से अंजाम दे रहे हैं। इन समस्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बी0एस0पी0 पूरी तरह मा0 ग्राम्य विकास मंत्री के साथ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com