प्रदेश की बसपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में तीन दिवसीय साइकिल यात्रा 21 अक्टूबर,201 को प्रातः 10 बजे फिल्म सिटी (सेक्टर-15ए) नोएडा के पास से रवाना होगी। साॅसद श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री नीरज शेखर एवं श्री घनश्याम अनुरागी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साइकिल चलाएगें। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता श्री मोहन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी मौजूद रहेगें।
साइकिल यात्रा में हजारों युवा कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा विधायक और प्रत्याशी भी सम्मिलित होगें। यात्रा के समय कई स्थानों पर जनसभाएं भी आयोजित की जा रही हैं ताकि क्षेत्रीय जनता को प्रदेश की बर्बर, भ्रष्ट, अत्याचारी, बलात्कारी सरकार के काले कारनामों से अवगत कराया जा सके।
पहले दिन साइकिल यात्रा फिल्म सिटी नोएडा यमुना के निकट सेक्टर-15 के पास से प्रारम्भ होगी। ग्रेटर नोएडा के पास परिचैक से पहले, दनकौर और जेवर में सभाएं होगी जिन्हें श्री अखिलेश यादव सम्बोधित करेगें। जेवर में वे रात्रि विश्राम करेेगें।
दूसरे दिन 22 अक्टूबर,2011 को टप्पल से सभा के साथ साइकिल यात्रा शुरू होगी। श्री अखिलेश यादव यहां बाजना कस्बा तथा माट कस्बा में सभाओं को सम्बोधित करेगें। वे रात्रि विश्राम मथुरा में करेगें।
तीसरे और अंतिम दिन 23 अक्टूबर,2011 को उनकी मथुरा, छोली (बल्देव) माण्डावली (हाथरस) में सभाएं होगी। जनपद आगरा की सीमा पर सोरई में स्वागत उपरान्त छलेसर/कुबेरपुर में सभा के साथ यात्रा का समापन होगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी क्रान्तिरथ यात्रा का प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्रों में जाने का कार्यक्रम है। समाजवादी क्रान्तिरथ 12 सितम्बर,2011 से चल रहा है इस के साथ बीच-बीच में होनेवाली साइकिल रैली में श्री अखिलेश यादव स्वयं साइकिल चलाते है। विगत 13 सितम्बर,2011 को कानपुर के फूलबाग से उन्नाव तक एवं 2 अक्टूबर,2011 को गाजियाबाद से दिल्ली बार्डर तक साइकिल रैली का नेतृत्व स्वयं श्री अखिलेश यादव कर चुके है। 21 अक्टूबर,2011 से नोयडा से प्रारम्भ साइकिल रैली 23 अक्टूबर को आगरा में समाप्त होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com