राजधानी लखनऊ बिजली संकट से त्रस्त है। बसपा सरकार ने कई पूंजी घरानों से समझौते किए है लेकिन बिजली की एक किरन भी गांव घर तक नहीं पहुॅच रही है। हालत इतनी खराब है कि कहीं खम्भे लगे है तो तार नहीं खिंचे है पर बिजली के बिल आ रहे है, कहीं हफ्तों बिजली के दर्शन नहीं होते है। आए दिन स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन कर अपना रोष जताते रहते है। अस्पतालों तक में बिजली की गड़बड़ी से आपरेशन नहीं हो पाते हैं।
लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज विधान सभा क्षेत्र के गोसाईगंज समेसी विद्युत पावर स्टेशन से क्षेत्र में कई माह से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। क्षेत्र के निवासियों द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके फलस्वरूप जिलाध्यक्ष श्री अशोक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रामस्वरूप यादव, प्रत्याशी श्रीमती चन्द्रा रावत तथा जिला पंचायत सदस्य श्री भरत नारायण यादव सहित सैकड़ों लोग आज से गोसाईगंज पावर स्टेशन के पास आमरण अनशन पर बैठ गये है। इन सभी की मांग है कि दोनों पावर स्टेशन से तत्काल विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय और जो बिद्युत बिल लगातार बिना बिजली के वसूली के लिये भेजे गये है उन सभी को निरस्त किया जाय। इन सभी मांगों को लेकर दिनांक 20 अक्टूबर 2011 को कार्यकर्ता और स्थानीय लोग प्रदर्शन में शामिल हुये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com