भारतीय जनता पार्टी बसपा सरकार के मंत्री दद्दू प्रसाद व विधायक नीरज मौर्या पर लगे दुष्कर्म के आरोप जघन्य हैं पार्टी इसकी घोर निन्दा करती है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने बसपा सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद के ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप को अत्यन्त घृणित बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कृत्य अत्यन्त निन्दनीय व शर्मनाक हैं।
श्री शाही ने कहा कि बसपा सरकार की मुखिया मायावती में यदि जरा नैतिकता बची है तो उन्हें तत्काल अपने पद से त्यागपत्र दे देने चाहिए। कमला कुशवाहा नाम की महिला ने जूडिशियल मजिस्ट्रेट के यहां बयान दर्ज कराकर दद्दू पसाद और उनके सहयोगी अंगद द्वारा अनेक वर्षो से दुराचार तथा पांच बार जबरदस्ती गर्भपात का भी आरोप लगाया, दद्दू प्रसाद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने खुलासा किया है कि उसके साथ नौकरी दिलाने के नाम पर 2007 से मंत्री और उसके सहयोगी द्वारा लगातार दुष्कर्म किया जाता रहा है। इसी प्रकार ठीक दो दिन पहले शाहजहांपुर के बसपा विधायक नीरज मौर्या और उनके सहभागियों द्वारा गैंगरेप की शिकार युवती साक्षी सोनी का भी मामला गंभीर है। साक्षी सोनी ने भी बलात्कार से 10 माह के बच्चे की माॅं होने की बात कही है। श्री शाही ने कहा यह बड़ी आश्चर्य और खेद की बात है कि पुलिस प्रशासन का इन दोनों घटनाओं में संवेदन शून्य रहा तथा प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की और पीड़ित पक्ष को अन्ततः न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।
श्री शाही ने कहा कि इसके पूर्व भी बसपा माननीयों द्वारा यौन शोषण व गैंग रेप की अनेक घटनाएं सार्वजनिक हो चुकी हैं। अपने पार्टी मंत्रियों/विधायकांें पर लगातार लग रहे ऐसे घिनौने आरोपों पर मायावती सरकार को पता नहीं कब शर्म आएगी। प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने इन दोनों घटनाओं की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा की जा रही सचान हत्याकांड की जांच की अब तक की प्रगति से केन्द्र और बसपा सरकार की साठ-गांठ के कारण सीबीआई की शिथिलता परलक्षित हो रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा सरकार के माननीय लोग तो गैंग रेप और बलात्कार में रिकार्ड बना रहे हंै। ऐसा लग रहा है कि उनके बीच आपस में ऐसे दुष्कर्मो की प्रतिस्पर्धा हो रही है। प्रदेश में घटित बलात्कार व गैंग रेप की घटनाओं का हवाला देते हुए श्री शाही ने कहा कि 6 नवम्बर 2007 में बसपा के तत्तकालीन राज्यमंत्री आनन्द सेन यादव द्वारा विधि छात्रा शशि काण्ड, बांदा में बसपा विधायक पुरूषोत्तम द्विवेदी द्वारा शीलू नाम की नाबालिग युवती के साथ दुराचार का मामला, 1 जनवरी 2009 को राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मत्स्य विकास के चेयरमैन राम मोहन गर्ग द्वारा युवती के साथ यौन शोषण, 7 अपै्रल 2010 को श्रीनाथ राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त, चेयरमैन द्वारा युवती के साथ दुराचार, इन्तजार आब्दी, राज्य मंत्री उपाध्यक्ष गन्ना संस्थान द्वारा महिला के साथ लगा छेड़छाड़ तथा बदांयूं के विधायक योगेन्द्र सागर और शहनवाज राणा के ऊपर पहले से ही आरोप हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन सारी घटनाओं से स्पष्ट है कि सत्ता में बैठे मंत्री/विधायक अपने पद और प्रभाव का भारी दुरूपयोग कर रहे हैं जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है। श्री शाही ने कहा कि केन्द्र सरकार बसपा सरकार को अविलम्ब बर्खास्त करें क्योंकि इस सरकार का रहना जनहित की अवहेलना और अपमान है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com