हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को यहां घरेलू कार बाजार में अपनी सबसे सस्ती कार इऑन को पेश किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एच डब्ल्यू पार्क ने कंपनी की 800 सीसी क्षमता की इस कार को लांच किया। कंपनी ने इऑन के छह संस्करण प्रस्तुत किये हैं। हुंडई की इऑन 0.8 लीटर आइआरडीई इंजन से लैस है। कंपनी का दावा है कि इऑन का 814 सीसी पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला है जो इसे 21.1 किमी प्रति लीटर की माइलेज देकर सबसे किफायती कार बनाता है। नामयांग, कोरिया में हुंडई के डिजाइन एंड डेवलपमेंट विकास केंद्र और हैदराबाद स्थित शोध केंद्र के इंजीनियरों ने मिलकर इस कार का आकर्षक डिजाइन तैयार किया है। यह कार सेफ्टी एयरबैग से लैस है। इसमें फ्रंट पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग, रिमोट से खुलने वाली फ्यूल और टेल गेट ओपनिंग है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com