सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 42,000 छात्रों ने संकल्प लिया है कि वे प्रकाश पर्व को प्रदूषण पर्व कदापि नहीं बनने देंगे और इस दीपावली पर एक भी पटाखे नहीं छुड़ायेंगे एवं इस पावन पर्व को शान्ति, अमन व खुशहाली के माहौल में उल्लासपूर्वक मनायेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी कैम्पस में प्रार्थना सभा में सी.एम.एस. के 42,000 छात्रों ने ‘शुभ दीपावली-अशुभ पटाखा’ का उद्घोष करते हुए एक स्वर से प्रतिज्ञा ली है कि वे दीपावली जरूर मनायेंगे किन्तु पटाखे नहीं छुड़ायेंगे। इसी कड़ी में सी.एम.एस. छात्रों ने लखनऊ ही नहीं अपितु समस्त देशवासियों खासकर स्कूली बच्चों से मार्मिक अपील की कि देश हित में, समाज हित में, पर्यावरण के हित में एवं स्वयं खुद के जानमाल के हित में पटाखा रहित दीवाली मनाएं और बुराई से अच्छाई की ओर अग्रसर हो।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र विगत कई वर्षों से पटाखा रहित दीवाली की मुहिम चलाए हुए हैं तथा पटाखों से होने वाले प्रदूषण के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटाखों के कारण प्रतिवर्ष हजारों बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जबकि भारी मात्रा में पटाखों को जलाने के परिणामस्वरूप अनेक प्रकार की जहरीली गैसें वायुमण्डल को बुरी तरह प्रदूषित करती हैं। इसलिए ‘पटाखा रहित दीपावली’, पटाखों व प्रदूषण वाली दीवाली से हजारों-लाखों गुना अच्छी है, जिसे सभी को अमल में लाना चाहिए। सी.एम.एस. का मानना है कि दीपावली मात्र एक पर्व अथवा त्योहार नहीं है, अपितु यह हमें अपने अंदर आत्मा का प्रकाश धारण करने की प्रेरणा देता है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों को प्रभावशाली ढंग से विश्व शान्ति एवं विश्व पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के प्रति जागरूकता की शिक्षा देता है, जिससे कि उनके मन में बाल्यावस्था से ही विश्व शान्ति तथा विश्व के पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने की भावना का विकास हो। यही कारण है कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी कैम्पस के लगभग 42,000 छात्रों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से दीपावली में पटाखों का बहिष्कार करने की प्रतिज्ञा की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com