जनपद के प्रभारी मंत्री एवं होमगार्डस व प्रांतीय रक्षक दल मंत्री श्री वेदराम भाटी ने निर्देश दिये है कि जिला स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सक्रिय जन सहभागिता सुनिश्चित करें और माननीय जन प्रतिनिधियों के सुझावों पर भी प्रभावी कार्यवाही करें। मिशन की मासिक बैठकों में भी जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करें। बैठक में लिए गये निर्णयों-निर्देशों का अनुपालन करते हुए आगामी बैठक में अनुपालन आख्या प्रस्तुत की जाये। उन्होंने ग्रामीण क्षे़त्रों में भी फोगिंग तथा एन्टी लार्वा आदि के छिडकाव के निर्देश दिये और ग्राम प्रधानों से कार्य पूर्ति का प्रमाण पत्र भी प्राप्त करें।
मंत्री महोदय ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य मिशन की बैठक में कार्यक्रम वार प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित विधायक /जनप्रतिधियों-डा0 राजेन्द्र सिंह, डा0 धर्मपाल सिंह, भगवान सिंह कुशवाह और डा0 रामबाबू हरित ने सभी कार्यक्रम के क्रियान्वन की गहन जानकारी करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में मिशन के अन्तर्गत कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर संतोष प्रकट किया गया । जिला स्वास्थ मिशन की गत 15 जून को सम्पन्न बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या पर चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि शासन स्तर से अपेक्षाओं का विवरण तैयार कर मंत्री जी के माध्यम से शासन के संज्ञान में लाया जाये।
उन्होंने कहा कि जनपद के सभी नागरिकों विशेषतः निर्धन वर्ग तथा स्वास्थ सुविधाओं से वंचित वर्ग को सुलभ, प्रभावी, गुणवत्तापरक तथा विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन का गठन किया गया है। आगरा जनपद में 18 सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र तथा 45 प्रा0 स्वा0 केन्द्र कार्यरत है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व, प्र्रसव कालीन व प्रसवोत्तर सेवायें प्रदान करते हुए सहायता राशि तत्परता से सुलभ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रमों में तेजी लाकर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये।
विद्यालय स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम मे प्रति ब्लाक 70 स्कूलों के मानक के आधार पर इस वर्ष जनपद में 1050 स्कूलों को कवर किया जाना है। अब तक 328 स्कूलों में लगभग 30 हजार बच्चों को स्वास्थ्य परिक्षण किया जा चुका है। सलोनी स्वास्थ्य किशोरी योजना में जनपद में 150 विद्यालय चिन्हित किये गये है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राम रतन ने बताया कि जनपद की प्रथम संदर्भन इकाई बाह, खेरागढ और जिला महिला चिकित्सालय आगरा पर जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम 22 अगस्त 2011 से शुरू पर दिया गया है। जिसमें प्रसूता को 48 घण्टे तक स्वास्थ्य इकाई में भर्ती रहने पर वाहन से घर तक छोडे जाने के साथ-साथ निःशुल्क भोजन व्यवस्था 17 अक्टूबर 2011 से प्रदान की जा रही है।
उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में आशा की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि जनपद में चयनित 2135 आशाओं का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है और 146 नई आशाओं की नियुक्ति कर ली गयी है। इनका प्रशिक्षण भी शीघ्र सम्पन्न करा दिया जायेगा।
बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए प्रशिक्षण सत्रों के भी नियमित संचालन के निर्देश दिये। जिला अन्धता निवारण कार्यक्रम में मोतियाबिन्द के आपरेशन के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति 32 प्रतिशत रही है। उन्होंने स्कूलों में भी नेत्र परीक्षण व चश्मों के वितरण के निर्देश दिये। राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम में जनपद में 121 रोगियों का उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने पी0सी0पी0एन0डी0टी अधिनियम के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्दश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में लिंग अनुपात 899 है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com