- निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायगी: उमेष सिन्हा
- आगामी विषेष दिवस में युद्ध स्तर पर पंजीकरण कार्य सम्पादित कराये जाय ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से छूटने न पाये: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
- पुनरीक्षण कार्य समाप्ति के बाद समस्त बी0एल0ओ0 से पात्र व्यक्तियों को फार्म भरवाने/फोटो प्राप्त करने की पूर्ण कार्यवाही का प्रमाण पत्र अवष्य लिये जाय: उमेष सिन्हा
प्र देष के मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री उमेष सिन्हा ने निर्दे ष दिये है कि मजरे, गाँ वो में रहने वाली महिलाओं से उनके घर-घर जाकर मतदाता फार्म भरवाये जाय। अभियान की समाप्ति के बाद समस्त बी0एल0ओ0 से सभी पात्र व्यक्तियो ं से फार्म भरवाने औ र फोटो प्र ाप्त करने की पूर्ण कार्य वाही का प्र माण-पत्र लिया जाय। उन्होंने कहा कि जो कर्मी निर्वा चन कार्य में शिथिलता बरतेगे, उनके विरूद्ध कड़ी कार्य वाही की जायगी। आगामी विषेष दिवस 23 अक्टूबर को यु द्ध स्तर पर निर्वा चन कार्य सम्पादित कराये जाय ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से छू टने न पाये। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों की मतदाता बनने हेतु फोटो खीचने के लिए मनरेगा के कैमरो का प्र योग किया जाय तथा विषेष दिवस की गतिविधियांे का वीडियो ग्र ाफी कवरेज भी कराये जाय।
मु ख्य निर्वा चन अधिकारी आज यहाँ तिलक हाल में मण्डलायु क्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ निर्वा चन कार्यो ं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाता फोटो पहचान पत्रो ं की गु णवत्ता की जाँच के लिए आकस्मिक निरीक्षण किये जाय ताकि मतदाता पहचान पत्रों में फोटो स्कैनिंग निम्न स्तर की न होने पाये औ र प्रि ंटिग भी अच्छी हो तथा लैमिनेषन भी ऐसा हो जिसमें पाउच के सभी किनारे चिपके हु ए हो। उन्होंने कहा कि निर्वा चक रजिस्ट्र ीकरण अधिकारी औ र बी0एल0ओ0 के स्तर पर खराब मतदाता पहचान पत्रों को मतदाताओं के मध्य किसी भी स्थिति में वितरित नहीं किया जायगा। यदि मतदाता पहचान पत्र निर्धा रित गु णवत्ता के अनु सार अच्छे नहीं बने तो उन्हे ं सम्बन्धित ठेके दार द्वारा अपने खर्च पर दु बारा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे ठेकेदारों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्य वाही की जाय औ र यथावष्यकता उनके भु गतान से कटौ ती भी करायी जाय। उन्होंने कहा कि निर्धा रित फार्म में पात्र मतदाताओं को ई -मेल आइडी तथा मोबाइल नम्बर का भी अंकन कराया जाना चाहिए ताकि सीधे मतदाताओं को आवष्यक जानकारी एवं मै सेज दिये जा सके ।
श्री सिन्हा ने कहा कि जिला निर्वा चन कार्या लयों मे ं अस्थायी लैन्डलाइन टेलीफोन कनेक्षन देते हु ये निर्वा चन हेल्पलाइन/काॅलसेन्टर की स्थापना कराते हु ये क्रियाषील बनायी जाय तथा आवष्यक मैनपावर की व्यवस्था सु निष्चित कराते हु ए आवष्यक प्र षिक्षण भी दिलाये जाय। उन्होंने कहा कि वी0आर0सी0 में टेलीफोन, इन्टरनेट, डाटा इन्ट्र ी आॅपरेटर आदि के समु चित व्यवस्था करायी जाय औ र व्यापक प्र चार प्र सार हेतु सार्व जनिक स्थानों पर बोर्ड आदि भी लगाये जाय। विषेष अभियान तिथि में मतदाताओं को फार्म भरने में सहयोग करने हेतु प्र त्येक मतदान केन्द्र पर एक हेल्प डे स्क बनायी जाय। विषेष अभियान तिथि में मतदान केन्द्र ों पर मतदाताओं की सहायता के लिए मान्यता प्र ाप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियु क्त किये गये बूथ लेबिल एजेन्ट, ग्र ाम स्तरीय कार्य कर्ता जै से - आॅगनवाड़ीवर्क र, आषा, ए.एन.एम., किसान सेवक, ग्र ाम पंचायत अधिकारी, ग्र ाम विकास अधिकारी तथा लेखपाल आदि की उपलब्धता सु निष्चित की जाय।
अपर मु ख्य निर्वा चन अधिकारी ने कहा कि शैक्षिक संस्थाओं में एन.एस.एस. कोआर्डि नेटर्स का पूरा सहयोग लेते हु ए उन्हें आवष्यक फार्म उपलब्ध कराये जाय। विधानसभा में बूथ वार जेण्डर रेषियो, एज कोहार्ट एवं यथासम्भव ई .पी. रेषियो का विष्ले षण कर छू टे हु ए मतदाता एवं विषेषकर महिलाओं को बूथ वार कार्य योजना बनाकर आगामी 29 अक्टूबर की अवधि में फार्म -6 भरवाकर मतदाता सू ची में अवष्य सम्मिलित करा दिया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com