भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उ0प्र0 की ’’मूर्ति, माफिया और मुल्जिमों’’ की माया सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
श्री नकवी ने आज कहा कि उ0प्र0 में श्री राजनाथ सिंह एवं श्री कलराज मिश्र के नेतृत्व में चल रही जन स्वाभिमान यात्रा के दौरान लोगों में बसपा सरकार के खिलाफ व्यापक आक्रोश और नफरत साफ दिखाई पड़ रहा है। समाज का सभी तबका ’’मूर्ति,, माफिया और मुल्जिमों’’ की पर्याय बन चुकी बसपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्प है।
श्री नकवी ने कहा कि जन-धन का इस्तेमाल मुखमंत्री स्वयं की मूर्तियों और पार्को पर खर्च कर, जहां गरीबों के विकास कार्यो में बाधा डालने की दोषी हैं वहीं अपनी ही ’’मूर्तियों’’ के पार्को पर अंधाधुध हुए खर्च में बड़े घोटालों की दुर्गन्ध भी साफ है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर आय से अधिक सम्पत्ति, हत्या, फिरौती, भ्रष्टाचार, बलात्कार के ’’मुल्जिमों,, की वर्चस्व वाली यह सरकार है। वहीं ’’माफियाओं’’ द्वारा उ0प्र0 में स्थापित संवैधानिक व्यवस्था से ऊपर उठकर समानान्तर व्यवस्था चलाई जा रही है, चाहे चीनी मिलों पर कब्जा हो या सड़कों का मनमाना ठेका, किसानों की जमीन का मनमाना अधिग्रहण हो या प्रदेश के खनिज व्यवसाय पर माफियाओं का कब्जा या माफियाओं की मर्जी से चल रहा शराब व्यवसाय हो, यह ऐसी सच्चाई है जो इस सरकार को ’’माफियाओं के मर्जी’’ की सरकार कहने के लिए पर्याप्त है।
श्री नकवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जल्द ही उ0प्र0 की इस ’’मूर्ति, माफिया और ’’मुल्जिमों, की सरकार के काले कारनामों का ’’ब्लैक पेपर, जारी करेगी।
श्री नकवी कहा कि 13 अक्टूबर से मथुरा और काशी से शुरु हुई श्री राजनाथ सिंह एवं श्री कलराज मिश्र के नेतृत्व में चल रही जन स्वाभिमान यात्रा ने अब तक 1495 किमी. 78 घंटे 133 विधान सभाओं में भ्रमण किया है। दोनों यात्राओं ने लगभग एक करोड साठ लाख मतदाताओं तक अपने संदेश को पंहुचानें में सफलता हांसिल की है तथा मूर्ति, माफिया और मुल्जिमों की उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार, अपराध के खिलाफ निकाली जा रही ‘‘जन स्वाभिमान यात्रा,, को उत्साहजनक जन समर्थन मिल रहा है।
श्री नकवी जो कि केन्द्रीय चुनाव प्रबन्धन एवं अभियान के प्रमुख भी हैं ने कहा कि इन यात्राओं के दौरान श्री लालकृष्ण आडवाणी, श्री नितिन गडकरी, श्रीमती सुषमा स्वराज, राजग संयोजक श्री शरद यादव, डा0 मुरली मनोहर जोशी, सुश्री उमा भारती, श्री विनय कटियार, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, श्री सूर्यप्रताप शाही, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री केशरी नाथ त्रिपाठी, श्री रमापतिराम त्रिपाठी, श्री संतोष गंगवार, श्री लाल जी टंडन, श्री रामनाथ कोविद, श्री अशोक प्रधान, श्री हुकुम सिंह, सहित सभी प्रमुख नेताओं ने श्री राजनाथ सिंह एवं श्री कलराज मिश्र के नेतृत्व में चल रही जन स्वाभिमान यात्राओं में भाग लिया।
श्री नकवी ने बताया कि 22 अक्टूबर के श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व चल रही जन स्वाभिमान यात्रा के पहले चरण के अन्तिम दिन लखीमपुर खीरी में राज्य सभा में विपक्ष के नेता श्री अरुण जेटली जी मौजूद रहेंगें। वहीं अयोध्या में 17 नवम्बर को दोनो जन स्वाभिमान यात्राओं के समापन के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गड़करी जी ‘‘विजय संकल्प समागम,, को सम्बोधित करेंगें।
श्री नकवी ने कहा कि इन दोनों यात्राओं को मिल रहे व्यापक जन समर्थन से एक बात स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार एवं अपराध से पीड़ित प्रभावित लोग वर्तमान बसपा सरकार को उखाड़ फेंकने एवं भाजपा की सरकार को चुनने का मन बना चुके हैं।
श्री नकवी ने कहा कि जन स्वाभिमान यात्राओं के दौरान ‘‘सम्पर्क, संवाद, समाधान,, कार्यक्रमों के तहत सभाओं, समरसता भोजों, चैपालों, रैली आदि के अब तक लगभग 600 कार्यक्र्रम हो चुके हैं। जिसमें बडी़ संख्या में समाज के सभी वर्गों ने भागीदारी की, यात्रा मार्गों पर बड़ी संख्या में किसानों, महिलाओं, नौजवानों अल्पसंख्यकों, दलितों, कमजोर तबके के लोगों ने ‘‘वन्देमातरम,, ‘‘भारत माता की जय,, के गगन भेदी नारे लगा कर यात्रा का स्वागत् किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com