दस व्यक्तियों से अधिक समूह का कोई कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में नही
ज्ञापन देने हेतु तहसील सदर, उद्यान कार्यालय, उप श्रमायुक्त कार्यालय निर्धारित
जिलाधिकारी अजय चैहान ने जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे तक जन समस्याओं को सुने जाने हेतु दिवस अधिकारियों की तैनाती की है। दिवस अधिकारी कार्यालय समय में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उपरान्त ज्ञापन लेने हेतु भी उत्तर दायी होंगे।
जिलाधिकारी ने आदेश में कहा है कि यदि कोई राजनैतिक दल, समूह, संस्था अपनी मांगों के सम्बन्ध में दस व्यक्तियों अथवा इससे ऊपर की संख्या के समूह के रूप में ज्ञापन देना चाहते हैं, तो उसके लिए यह अवधारित किया गया है कि ज्ञापनदाता अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आगरा के कार्यालय में ज्ञापन देने की सूचना दो दिन पूर्व लिखित रूप में निर्धारित किये गये तीन स्थानों में से एक स्थान इंगित कर, उसमें ज्ञापन देने का दिनांक/समय अंकित करते हुए प्रस्तुत करेंगे। ज्ञापन हेतु इन निर्धारित स्थानों में-तहसील सदर आगरा, उद्यान कार्यालय पालीवाल पार्क के पास तथा उप श्रमायुक्त कार्यालय गार्डन रोड आगरा छावनी सम्मिलित है ।
आदेश में कहा गया है कि दस व्यक्तियों से अधिक समूह का कोई भी कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में नही होगा। दिवस अधिकारियों के अपरिहार्य परिस्थियों में अनुपस्थित होने पर, कार्य विभाजन के अनुसार नामित किए गये उनके लिंक अधिकारी ही दिवस अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी के निर्देश दिये है कि दिवस अधिकारी प्रतिदिन कलेक्ट्रेट कार्यालय की उपस्थित पंजिका को प्रातः 10ः10 बजे मगंवाकर उपस्थिति का अवलोकन करेगें और अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों के सम्बन्ध में प्रतिदिन जिलाधिकारी को आख्या प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये है कि मुख्य विकास अधिकारी भी इसी प्रकार अनुपस्थित कर्मचारियों के सम्बन्ध में अपनी आख्या उपलब्ध करायेगें।
जिलाधिकारी की प्रशासनिक कार्यो में व्यस्तता की स्थिति में दिवस अधिकारी प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जन शिकायतों को सुनेगें और समस्याओं के समाधान हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। प्रत्येक अधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय में भ्रमण कर कार्य प्रणाली एवं अन्य बिन्दुओं जिन पर तत्काल संज्ञान लिया जाना आवश्यक हो, के सम्बन्ध में भी अपनी संक्षिप्त टिप्पणी जिलाधिकारी को उपलब्ध करायेंगें।
उन्होंने बताया है कि सोमवार को दिवस अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) एवं सम्बद्व अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट रहेगें। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (भू0 अ0) एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय बुधवार को दिवस अधिकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं सम्बद्व अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) गुरूवार को अपर जिलाधिकारी (नगर) एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम), शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) एवं अपर उप जिलाधिकारी (सदर) तैनात रहेगें। शनिवार को दिवस अधिकारी अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) एवं सम्बद्व अधिकारी वी.के. शर्मा डिप्टी कलेक्ट्रेट को तैनात किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com