समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां आष्वासन दिया कि व्यापारी हितों की मांगे समाजवादी पार्टी के चुनाव घोशणा पत्र में षामिल की जायेगी। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सम्मानजनक ढंग से व्यापार के लिए और सहूलियतें दी जाएगी। व्यापारी वर्ग की बसपा राज में लूट और हत्याओं पर कोई कार्यवाही न होने को सरकार के लिए षर्मनाक बताते हुए उन्होने व्यापार और राजनीति साथ-साथ चलाने का आव्हान किया और कहा कि व्यापारी समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाएं, इस बार जनहित में चमत्कारी काम होगें जिनका कुछ असर और दो घंटे 24 घंटे में ही दिख जाएगा।
श्री यादव यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित व्यापारी महा ंपचायत में बोल रहे थे। अ0भा0 वैष्य एकता परिशद के तत्वावधान में आयोजित इस महापंचायत की अध्यक्षता परिशद के राश्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्ता ने की। इस मौके पर नेता विरोधी दल श्री षिवपाल सिंह यादव तथा प्रदेष प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। व्यापारियों द्वारा मुकुट और पगड़ी बांधकर नेताओं का सम्मान किया गया।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बसपा राज में व्यापारियों का सर्वाधिक उत्पीड़न हुआ है। मुख्यमंत्री के जन्मदिन की चन्दा वसूली में औरैया के बसपा विधायक ने अधिषासी अभियन्ता गुप्ता को पीट-पीटकर मार डाला । कई जनपदो में व्यापारी प्रतिश्ठानों में लूट हुई और व्यापारियों की हत्याएं भी हुई। सरकार ने उनकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए। सरकार की अपराध नियंत्रण में असफलता से अपराधियों के हौसले बढ़े है। जनता के सभी वर्ग त्रस्त हैं।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी की तीनों सरकारों में व्यापारियों की समस्याओं कर समाधान किया गया। चुंगी में व्यापारी अपमानित होता था। किसान को भी परेषानी होती थी। चुंगी समाप्त की गई। आवष्यक वस्तु कानून की धारा 3/7 में राहत दी गई। वैट कानून समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में नही लगने दिया यद्यपि केन्द्र सरकार ने मदद रोक देने की भी धमकी दी थी। उन्होने कहा वैट कानून लागू होने से मंहगाई बढ़ने का अंदेषा था। इसको बिना लागू किए समाजवादी पार्टी सरकार के राजस्व में वृद्धि हुई। बसपा सरकार ने वैट के साथ सैट लागू कर मंहगाई बढ़ाई है। उन्होने दुकानों के अतिक्रमण के बहाने छोटे दूकानदारों के उत्पीड़न की भी निन्दा की।
श्री यादव ने कहा कि किसान और व्यापारी वर्ग के हित परस्पर जुड़े हुए है। किसान की समृद्धि से व्यापारी का मुनाफा बढ़ता है। उन्होने आषा जताई कि षहरों में व्यापारी वर्ग समाजवादी पार्टी के विधान सभा प्रत्याषियों को जिताने में मदद करेगा। श्री यादव ने कहा कि महात्मा गांधी डा0 लोहिया और चै0 चरण सिंह हमारे आदर्ष है। समाजवादी पार्टी उन्हीं के रास्ते पर चल रही है।
व्यापारी महापंचायत ने एक स्वर में श्री मुलायम सिंह यादव को भरोसा दिलाया कि वैष्य समाज भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी की स्पश्ट बहुमत की सरकार बनाने में पूरा सहयेाग करेगा। वैष्य समाज को श्री मुलायम सिंह यादव पर गर्व है क्योंकि व्यापारी की पीड़ा को वे ही भलीभांति समझते हैं। समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकारों में व्यापारियों के हित में निर्णय लिए हैं।
इस अवसर पर वैष्य एकता परिशद के श्री रवि प्रकाष अग्रवाल, (मुख्य महासचिव), राश्ट्रीय महासचिव श्री आनन्द गुप्ता, श्री आषुतोश वाश्र्णेय, सतीष केसरवानी तथा युवा नेता श्री अमित गुप्ता, सुश्री मुस्कान गुप्ता, ए0के0 गुप्ता, श्री देवेन्द्र गुप्ता एवं श्री राजीव गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com