बहुजन समाज के नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी की लिखित वसीयत के अनुसरण में ही सुश्री मायावती जी की प्रतिमायें लगवाई गई
2-जी स्पेक्ट्रम, काॅमन वेल्थ जैसे लाखों करोड़ रुपये के घोटालों के लिए जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलने का कोई अधिकार नहीं
बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री दिग्विजय सिंह को दलित विरोधी मानसिकता से ग्रसित बताते हुए कहा है कि बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी के सम्बन्ध में श्री सिंह ने अपनी प्रेसवार्ता में आज जो आरोप लगाये हैं, वह उनकी और उनकी पार्टी की इसी मानसिकता को दर्शाता है। प्रवक्ता ने कहा कि बहुजन समाज के नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी ने अपनी लिखित वसीयत में जो इच्छा व्यक्त की थी, उसी के अनुरूप उनकी एकमात्र राजनैतिक उत्तराधिकारी सुश्री मायावती जी की प्रतिमायें लगवाई गई हैं। प्रवक्ता ने कहा कि सुश्री मायावती जी की न तो स्वयं की ऐसी इच्छा रही है और न ही उनका स्वयं की प्रतिमा लगवाने का कोई शौक है। बहुजन समाज के नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी की लिखित वसीयत के अनुसरण में ही सुश्री मायावती जी की प्रतिमायें लगवाई गई हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि मान्यवर श्री कांशीराम जी ने अपने जीते जी अपनी वसीयत लिखकर यह इच्छा व्यक्त की थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनकी अस्थियां गंगा-यमुना में प्रवाहित न कराकर अस्थियों को नई दिल्ली व लखनऊ में स्थापित बहुजन समाज प्रेरणा केन्द्र में रखा जाए। उन्होंने अपनी वसीयत में यह भी लिखा था कि जहां-जहां उनकी प्रतिमा स्थापित की जाये वहां उनकी एकमात्र राजनैतिक उत्तराधिकारी सुश्री मायावती जी की प्रतिमायें भी लगवाई जायें। प्रवक्ता ने कहा कि बहुजन समाज के नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी की इच्छा और निर्देशों का सम्मान करते हुए प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार ने उनकी प्रतिमाओं के साथ सुश्री मायावती जी की प्रतिमायें स्थापित करवाई हैं।
बी0एस0पी0 के प्रवक्ता ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली सहित लगभग सभी प्रदेशों में गांधी तथा नेहरू परिवार के लोगों की प्रतिमायें लगवाई गईं हैं और उनके नाम से स्मारक तथा संग्रहालय आदि स्थापित कराये गये हैं। लेकिन उन पर किसी को कभी कोई आपत्ति नहीं हुई। परन्तु जब देश में दलित एवं अन्य पिछड़े वर्गों में समय-समय पर जन्मे महान सन्तों और महापुरुषों के आदर-सम्मान में बी0एस0पी0 की प्रदेश सरकार ने स्मारक, संग्रहालय और पार्कों आदि का निर्माण कराया तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं को तकलीफ होने लगी और वह इस तरह की घटिया बयानबाजी करने पर उतारू हो गये हैं।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने श्री सिंह के सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने स्मारकों और पार्कों आदि के निर्माण पर अपने कुल बजट के लगभग एक फीसदी हिस्से से भी कम खर्च किया है। उन्होंने कहा कि हीन भावना और जातिवादी मानसिकता के चलते कांग्रेस पार्टी आये दिन इसे सरकारी धन का दुरुपयोग बताकर प्रदेश की जनता को अकसर गुमराह करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और यह पार्टी अपना जनाधार भी खो चुकी है, ऐसे में इस पार्टी के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का ओछा प्रयास कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि श्री दिग्विजय सिंह को भ्रष्टाचार के संबंध में बात करना कतई शोभा नहीं देता है क्योंकि 2-जी स्पेक्ट्रम, काॅमन वेल्थ जैसे लाखों करोड़ रुपये के घोटालों के लिए जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करने का अपना अधिकार खो चुकी है। प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से पहले श्री सिंह को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार पर एक निगाह अवश्य डाल लेनी चाहिये। प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार के कारण देश की जनता त्राहिमाम कर रही है और गरीबों का जीना दूभर हो गया है।
मतदाता सूची केे सम्बन्ध में श्री सिंह द्वारा लगाये गये आरोपों को झूठ का पुलिन्दा बताते हुए प्रवक्ता ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होता है। प्रवक्ता ने कहा कि यह आरोप जनता में भ्रम पैदा करने तथा प्रदेश सरकार को बदनाम करने की कांगेस पार्टी की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा किये जा रहे इस तरह के दुष्प्रचार से प्रदेश की जनता भली-भांति वाकिफ है और इसका कोई भी प्रभाव सर्वसमाज के लोगों पर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी होने वाली दुर्गति की कल्पना से भयभीत कांग्रेेस पार्टी जनता को बरगलाने वाले ओछे हथकण्डे अपना रही है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता बी0एस0पी0 सरकार द्वारा जनकल्याण एवं विकास के कार्यों से संतुष्ट है। जनता को बी0एस0पी0 द्वारा अपनाई गई सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति का लाभ मिला है, ऐसे में आने वाले चुनावों में जनता इन लोगों को इनकी औकात बता देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com