विद्युत स्टोर की स्थापना भले ही की गयी है, लेकिन इसकी हाल खराब हें विजली के कीमती उपकरणों के रखने के लिए स्थान भी नही है। खुले आसमान के नीचे रख्ेा लाखों का ट्रान्सफार्मर, तार व अन्य सामान खुले आसमान में पड़ा जंक खा रहा है। इतना ही नही ट्रान्सफार्मर न रहने का रोना हमेशा रोया जाता है। सरकार की तरफ से संभावित योजनाओं के तहत प्रत्येक वर्ष विद्युतिकरण का काम कराया जाता है। जगह-जगह नयी लाइनें बनवाई जाती हैं। जिसके लिए ट्रान्सफारमरो, तार व अन्य सामान स्टोर से उपलब्ध करवाया जाता है। खराब ट्रान्सफार्मरों को बदलने की जिम्मेदारी स्टोर की होती है। लेकिन कोई भी सामान समय पर नहीं मिल पाता है। ग्राम सभा लौहर दक्षिण व रसूलपुर में दो ट्रान्सफार्मर खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है। परन्तु विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक ट्रान्सफार्मर नहीं बदला जा सका है। रसूलपुर में ट्रान्सर्फामर चार महीने से खराब है। लौहर दक्षिण का ट्रान्सफार्मर एक महीने से खराब है। ग्रामवासी जिसकी शिकायत विद्युत अधीक्षण अभियन्ता से लेकर जिलाधिकारी से की है। लेकिन अभी तक विद्युत विभाग द्वारा ट्रान्सफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया है। स्टोर में नजर डालें तो तार खुले आसमान के नीचे जंक खा रहे हैं और राजीव गाॅधी विद्युत ग्रामीण योजना के अन्तर्गत मगाये गये उपकरण में भी जंक लगने लगे है। ग्रामीणों ने कहना है कि हमारी फसल सूख रही है। परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com