नियमों के अन्तर्गत संचालित वाहनों का किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा, हेल्पलाइन भी स्थापित होगी-माजिद अली
नियमों के अन्तर्गत संचालित वाहनों का किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। अगर किसी प्रकार के उत्पीड़न की शिकायत प्राप्त हुई, तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए अलग से हेल्पलाइन भी स्थापित की जायेगी।
प्रमुख सचिव परिवहन श्री माजिद अली ने यह जानकारी आज यहां देते हुए बताया कि विस्तृत निर्देश अलग से जारी किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि ओवर लोड चलने वाले वाहनों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा अतिरिक्त लदे माल को उतरवा दिया जायेगा। उक्त सहमति पर 15/16 अक्टूबर की रात्रि से प्रस्तावित हड़ताल के आवाहन को वापस ले लिया गया है।
प्रमुख सचिव, परिवहन की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता में निर्णय लिया गया।
वार्ता में परिवहन आयुक्त श्री राजन शुक्ला उप परिवहन आयुक्त (विधि) मुख्यालय श्री एस0के0 सिंह, उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र वाराणसी श्री आर0के0 उपाध्याय, उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र आगरा डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद, सहायक परिवहन आयुक्त प्रशासन मुख्यालय श्री गंगाफल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय सहित उ0प्र0 मोटर ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजकुमार मिश्रा, संरक्षक श्री शिवराज मलिक, महामंत्री श्री अजय कपूर तथा लखनऊ ट्रक वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह चैहान एवं संरक्षक श्री एम0डी0 पाण्डेय सहित अन्य एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com