भारतीय जनता पार्टी गंगा शुद्धीकरण के लिए जनता से टैक्स वसूलने के सरकार के प्रस्ताव की कड़ी आलोचना की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज कहा कि गंगा भारत के जनगण की आराध्य है पूज्य है, प्राणदायिनी है, अन्नदाता है। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने हेतु हजारों करोड़ के बजट स्वीकृत होना और गंगा का प्रदूषण दूर न हो पाना आश्चर्यजनक और खेदजनक है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि केन्द्रीय सरकार की कमेटी आन इकोनामिक अफेयर्स द्वारा पिछले दिनों केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय के 7000 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही गंगा प्रदूषण मुक्त करने के लिए संबंधित राज्यों की शहरी स्थानीय निकाय से संसाधन सृजित करने के लिए कर सेस तथा युजर्स चार्ज आदि लगाने की अपेक्षा की गई है।
भाजपा अध्यक्ष श्री शाही ने केन्द्र सरकार के इस निर्णय के प्रति गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को आम आदमी से गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए टैक्स वसूलने के बजाय उन उद्योगों से टैक्स वसूलना चाहिए जिनके जहरीले रसायन से गंगा प्रदूषित हो रही है। शहरी क्षेत्रों के सीवर तथा गंदे नालों को गंगा नदी में गिरने से रोकना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। श्री शाही ने कहा कि टैक्स तथा जुर्माना तो शहरी निकायों और गंगा में अपने उद्योगों के अपविष्ट को डालने वाले उद्योगों के ऊपर लगाना चाहिए न कि आम जनता पर।
श्री शाही ने कहा नीतियों के दृढ़ता से पालन न होने के कारण गंगा नदी सिकुड़ती जा रही है। इसे रोकने के लिए नेचुरल वाटर रिचार्ज को जन सहयोग के माध्यम से पुर्नजीवित करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि नगरीय सीवेज सिस्टम व सालिड वेस्ट निस्तारित करना तथा औद्योगिक उत्प्रवाह को गंगा में जाने से रोकना पहली प्राथकिता होनी चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मायावती द्वारा कल आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में भाजपा पर लगाए गए आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार को कतई बर्दास्त नहीं करेगी। भाजपा सुशासन और स्वच्छ राजनीति की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार में आते ही पुनः अधिकारियों की जांच कराकर आम आदमी से लूटे गए पैसे को वसूलने तथा भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेगी। श्री शाही ने कहा कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में कांगे्रस के साथ षडयंत्रकारी मिली भगत के कारण ही मायावती को राहत मिली है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com