मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने विद्युत आपूर्ति सुचारू बनायें रखने हेतु निर्देश दिये हैं। उन्होंने आज कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि लोकल फाल्ट को तत्परता से ठीक करायें और हैल्प लाइन को सक्रिय करें। जन समस्याओं पर तत्परता से सुनवाई करके तथा विद्युत विभाग के जन सम्पर्क प्रकोष्ठ आदि के माध्यम से नागरिकों को वस्तु स्थिति से भी नियमित रूप से अवगत करायें । उन्होंने विद्युत कटौती को देखते हुए बिजली के उपयोग के बारे में भी जन जागरूकता लाने की जरूरत बताई है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि विद्युत की बचत ही विद्युत का उत्पादन है अतः अपनी आवश्यकतानुसार ही विद्युत उपयोग करें ।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि आगरा महानगर में बोदला क्षेत्र के लिए स्वीकृत एक अन्य ट्रांसफारमर को भी प्राथमिकता के आधार पर स्थापित करने की कार्यवाही करें। टोरन्ट पावर के उप महा प्रबन्धक पंकज सक्सैना ने वर्तमान में आगरा नगर में विद्युत आपूर्ति में कटौती की स्थिति से अवगत कराया। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि टोरन्ट पावर द्वारा रोस्टिंग/कटौती के शिड्यूल की जानकारी से नागरिकांे को मीडिया के माध्यम से भी अवगत कराये।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने भी अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लें और सूचना मिलने पर अविलम्ब स्थल का निरीक्षण कर जनता को वस्तु स्थिति की जानकारी दें।
विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता के0पी0 उपाध्याय ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोयले की नियमित आपूर्ति में बाधा आने से थर्मल पावर प्लांट पूरी क्षमता से नही चल पा रहे हैं जिससे पूरी नार्थ ग्रिड में विद्युत का संकट है परन्तु अब स्थिति में सुधार होना प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि कोयले की खदानों में अतिवृष्टि से पानी भर जाने तथा कोल इण्डिया लि0 में हडताल आदि कारणों से कोयले की आपूर्ति बाधित हुई थी। अब हडताल समाप्त हो गई है और कोयला खदानों में भी कार्य शुरू हो गया है अतः शीघ्र ही विद्युत उत्पादन में सुधार की आशा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com