समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज यहाॅ कहा कि प्रदेश की बसपा सरकार में मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक सभी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। इसके चलते माया सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है। जनता की निगाहों में इस सरकार की कोई साख नहीं रह गई है। इसे अब जाना ही है। अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बनेगी तभी कानून का राज स्थापित हो सकेगा। बसपा सरकार ने जो लूट मचाई है उसका हिसाब लिया जाएगा और लुटेरों को कड़ी सजा भी दी जायगी।
श्री यादव आज सीतापुर जनपद के हरगांव, महौली और सिधौली में समाजवादी क्रान्ति रथ से यात्रा के बाद इटौंजा (बख्शी का तालाब) लखनऊ में आयोजित विशाल जनसभा केा संबोधित कर रहे थे। हर जगह घंटों पहले से भारी भीड़ उनके स्वागत में खड़ी मिली। जोशीले नारों और पुष्पवर्षा के बीच उनका कारवां जिधर से गुजरा नौजवानों का उत्साह छलक पड़ा और साइकिल, मोटर साइकिल, कारों के काकिले के साथ पैदल ही रथ के साथ दौड़ते रहे।
समाजवादी क्रान्ति रथ से अपनी यात्रा के चैथे चरण में श्री यादव को बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के भी कई जगह नौजवानों ने रोककर उनको फूलमालाओं से लाद दिया। सड्क किनारे मकानों के छज्जे पर खड़े लोग युवा नेता की एक झलक पाने के लिए घंटों बेचैन रहे। समाजवादी क्रान्ति रथ के पहुॅचने पर कई जगह इतनी भीड़ उमडी कि सारी व्यवस्थाएं भंग हो गई।
श्री यादव ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर तीखे प्रहार करते हुये कहा कि वे बजट में धन की व्यवस्था के बगैर जिले बनाती जा रही हैं। बिना किसी ठोस योजना के केवल प्रचार के लिए आज ही मुख्यमंत्री ने 6 हजार करोड़ रूपए की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास कर दिया। करीब 40 हजार करोड़ रूपए बसपा राज में पत्थर के हाथियों और मुख्यमंत्री की प्रतिमाओं पर लुटा दिए गये । इनसे दलितों का कोई भला होने वाला नहीं है। कानून व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसान, वकील, व्यापरी, शिक्षक सभी इस सरकार की उपेक्षा और दमन के शिकार हैं। नौजवानों को रोजगार मिला नहीं, उल्टे उनको समाजवादी पार्टी सरकार में मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता भी बंद हो गया। कन्या विद्याधन योजना रद्द हो गई। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकाल की बंद योजनाएं पुनः चालू की जायेंगी और पिछड़ों, मुस्लिमों तथा किसानों के हित में नई योजनाएं लागू की जाएगीं। सड़क-पुल निर्माण का काम तेजी से होगा। मंहगी शिक्षा पर रोक लगेगी।
सिधौली की जनसभा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानोें को खाद, पानी, बीज नहीं मिल पा रहा है। बाढ़ में फसल उजड़ गई है। पशुओं की चारे के अभाव में मौते हो रही हैं। इनको राहत देने के बजाए मुख्यमंत्री चीनी मिलें बेचकर कमीशन बटारने में लगी है। किसानों को गन्ना का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है। चीनी मिल मालिकों को छूट दे रखी है।
इससे पूर्व महोली में प्रत्याशी एवं विधायक श्री अनूप गुप्ता एवं प्रत्याशी श्रीमती आर0पी0 चैधरी के साथ 30 हजार से ऊपर की भीड़ ने श्री यादव का भव्य स्वागत किया। वहाॅ उन्होंने क्रान्ति रथ से जनता को संबोधित किया। इस क्रान्ति रथ यात्रा में युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नफीस अहमद, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनन्द भदौरिया, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील यादव एवं रामसागर यादव भी चल रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com