ऽ प्रदर्शनी दिनांक 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2011 तक ।
ऽ प्रदर्शनी में 14 लाभार्थियों ने अपने अपने स्टालों के जरिए उत्पादों का प्रदर्षन किया
ऽ प्रदर्शनी का उद्घाटन आज 08.10.11 को सायं 4 बजे श्री आर0एस0 पाण्डेय राज्य निदेशक खादी ग्रामोद्योग आयोग, व श्री अभय सिंह स्टेट बैंक आॅफ ने किया।
ऽ प्रदर्शनी में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होेगा।
ऽ बाल कलाकारों द्वारा सोलो व एकल नृत्य प्रस्तुत किये गए।
प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम PMEGP भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके प्रचार प्रसार एवं विपणन हेतु तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन आज दिनांक 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2011 तक वाल्मीकी रंगशाला, संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर लखनऊ में किया गया है।
प्रदर्शनी का पहले दिन का औपचारिक उद्घाटन आज दिनांक 08.10.11 श्री आर0 एस0 पाण्डेय राज्य निदेशक खादी ग्रामोद्योग आयोग, व श्री अभय सिंह स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में जैविक खाद्य पदार्थ, चिकन कारीगरी की साड़ी, लहंगा, पर्दे, चादरों के साथ जैविक खाद्य पदार्थ, अचार, मुरब्बा, सौन्दर्य प्रसाधन की वस्तुएं एवं चाँदी के आभूषण भी बिक्री के लिये उपलब्ध रहंेंगे।
भारत सरकार की प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी में निम्नलिखित 14 लाभार्थियों द्वारा स्टाल लगाए गए हैंः- 1. प्रकृति आर्गेनिक फूड्स, 2.आरोन पेपर प्रोडक्ट्स, 3. युवा किसान जैविक खाद इकाई, 4.डा0 पल्लवी नेचुरोकेयर, 5.मोनार्क ग्रुप चिकन वस्त्र व परदे, 6.अर्जुन ग्रामोद्योग सेवा समिति, (अचार सिरका आदि), 7.लक्ष्मी ट्रेडर्स (बैण्डेज), 8.ब्रम्हास्त्र ग्रामोद्योग सेवा सेस्थान (अचार मूरब्बा आदि), 9.सिण्ड्रेला फैषन हाउस, 10.रस्तोगी मैन्युफैक्चरिंग ज्वैलर्स, 11.श्री बालाजी गारमेंट्स उद्योग, 12.ज्योति स्टील अलमारीज इण्डस्ट्रीज, 13.असर्फी आरनामेण्टस व 14.सांई इण्टरप्राइजेज।
प्रदर्शनी में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नृत्य प्रतियोगिताओं के तहत रिद्म डिवाइन डांस इन्स्टीट्यूट के बाल कलाकारों द्वारा सोलो व एकल नृत्य प्रस्तुत किये गए।
आम जनता प्रदर्शनी में मनोरंजन और खरीददारी के साथ प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम PMEGP के तहत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन दिनांक 09.10.11 को श्री जे0एस0 मिश्रा आई0 ए0एस0, (कमिशनर खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार) समारोह में आएगें तथा सभी स्टालों का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम च्डम्ळच् पर आधारित संगोष्ठी होगी इसके उपरान्त फैशन शो में खादी राउण्ड आयोजित किए जाऐगे। एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं समूह नृत्य की प्रतियोगिताएँ व रंगारंग कार्यक्रम भी सम्पन्न होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com