भारतीय जनता पार्टी ने 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक उ0प्र0 में दो ’जन स्वाभिमान’ यात्राओं का निकलने का निर्णय किया है। पार्टी के प्रदे”ा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि का”ाी से भारत माता मंदिर और मथुरा के नंगला चन्द्रभान (पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली) से “ाुरू होने वाली इन यात्राओं में पार्टी प्रदे”ा सरकार के भ्र’टाचार, बदहाल कानून-व्यवस्था, जन धन की लूट को प्रमुखता से उठाएगी।
प्रदे”ा प्रवक्ता ने बताया कि मथुरा से “ाुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व पार्टी के वरि’ठ नेता राजनाथ सिंह करेंगे तथा का”ाी से “ाुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व कलराज मिश्र करेंगे। प्रथम चरण में पार्टी के नेताओं का 31 जनपदों में जाना होगा। मथुरा से चलने वाली यात्रा लखीमपुर खीरी में तथा का”ाी से चलने वाली यात्रा जालौन में अपने प्रथम चरण की यात्रा का 22 अक्टूबर को समापन करेगी।
श्री पाठक ने कहा कि ’’किसने खाया लूट का माल-कैसे फैला जुल्म का जाल’’ भ्र’टाचार मुक्त, अपराध मुक्त विकाय युक्त प्रदे”ा के निर्माण के लिए भाजपा का साथ देने के आह्वान के साथ “ाुरू होने वाली इन यात्राओं में पार्टी के वरि’ठ नेता भी जगह-जगह भागीदारी करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com