भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष हरीष द्विवेदी ने अक्टूबर एवं नवम्बर माह के कार्यक्रम घोशित किये। जिसके अन्तर्गत ‘युवा संसद’ एवं नव मतदाता अभिनन्दन समारोह आयोजित किये जायेंगे।
प्रदेष मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र ने श्री द्विवेदी की ओर से बयान जारी करते हुए बताया कि आगामी माह अक्टूबर एवं नवम्बर में भारतीय जनता युवा मोर्चा युवाओं से सीधा संवाद स्थापित करने एवं केन्द्र व प्रदेष सरकार की असफल नीतियों को उजागर करने के लिए उनके बीच जायेगी।
भाजयुमो युवाओं से सीधा संवाद स्थापित हो सके इसके लिए प्रदेष भर की सभी कमिष्नरी केन्द्रों पर ‘युवा संसद’ का आयोजिन करेगी। जिसमें भाग लेने वाले युवाओं को अपना विचार रखने, देष की प्रमुख संमस्याओं जैसे भ्रश्टाचार, महंगाई, एवं बेरोजगारी जैसे मसलों पर परिचर्चा एवं निराकरण के लिए प्रस्ताव मांगे जायेंगे। युवा संसद का आयोजन 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच प्रदेष की सभी कमिष्नरियों पर आयोजित किया जायेगा। जिसका प्रदेष संयोजक भाजयुमो उपाध्यक्ष षैलेन्द्र षर्मा ‘अटल’ को एवं सह संयोजक गुरूविन्दर छाबड़ा ‘विक्की’ को बनाया गया है। युवा संसद के लिए जितेन्द्र सिंह को देवी पाटन मण्डल, षिवभूशण सिंह लखनऊ, राहुल मिश्र फैजाबाद, षैलेन्द्र सिंह आजाद गोरखपुर, राकेष श्रीवास्तव बस्ती, अवनीष आजमगढ़, षंषाक पाण्डेय इलाहाबाद, भ्रजभूशण मिर्जापुर, बनारस भूपेष चैबे, श्रीकृश्ण दीक्षित ‘बड़ेजी’ झाॅसी, संतोश तिवारी बाॅदा, गुरविन्दर सिंह छावड़ा कानपुर, सिद्धार्थ लोधी बरेली, यादवेन्द्र षर्मा आगरा, पवन षर्मा अलीगढ़, रविन्द्र पुण्डीर सहारनपुर, सोमेन्द्र तोमर मेरठ एवं मनोज पोशवाल को मुरादाबाद कमिष्नरी का संयोजक बनाया गया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा अधिक से अधिक युवाओं एवं छात्रों को पार्टी से जोड़ने के लिए प्रदेष भर में नवम्बर माह में एवं नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन करेगी। जिसके अन्तर्गत 18 से 25 वर्श के युवाओं/ नवमतदाताओं का सम्मान किया जायेगा। नवमतदाता सम्मेलनों के माध्यम से युवाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं केन्द्र व प्रदेष में उसके कार्यकाल की उपलब्धियों को रखा जायेगा। नव मतदाता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजयुमो महामंत्री श्रीकृश्ण दीक्षित को सम्मेलन का प्रदेष संयोजक बनाया गया है। नवमतदाता सम्मेलन के लिए षैलेन्द्र षर्मा अटल को अवध क्षेत्र, षैलेन्द्र सिंह आजाद गोरखपुर क्षेत्र, सुजीत चन्देल कानपुर क्षेत्र, यादवेन्द्र षर्मा ब्रज क्षेत्र, भूपेष चैबे काषी क्षेत्र एवं इन्दर नागर को पष्चिम क्षेत्र का संयोजक बनाया गया है।
उक्त आषय की जानकारी प्रदेष मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com