अब किसी अपराधी का आपराधिक इतिहास जानने के लिये ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। घर बैठे ही सिर्फ एक क्लिक करने पर उनका पूरा ब्यौरा और अपराधिक इतिहास और उसके सहयोगियों, परिजनों का विवरण कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा। पुलिस मकहमे द्वारा तैयार सीआर-4 साफ्टवेयर में अब तक 1222 मुकदमों में लिप्त 2226 अभियुक्तों का सिजरा दर्ज कर आॅनलाइन किया जा चुका है।
अपराधियों का रिकार्ड आॅनलाइन करने को शासन स्तर से सीआर-4 साफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस साफ्टवेयर में अपराधियों का आपराधिक इतिहास, उसके सहयोगियों, उसके जमानती, रिश्तेदारों के अलावा मकान, सभी बैंक एकाउन्ट, गैंग लिस्ट क्रिमिनल चार्ट, विस्तृत गैंग चार्ट की तैयारी आदि जानकारियां दर्ज की जा रही है। अब तक जिले के 1222 मुकदमों में नामजद 2226 अभियुक्तों की सारी जानकारियां आॅन लाइन कर दी गई हैं। आपको सिर्फ अभियुक्त का नाम मालूम होना चाहिये, बस एक क्लिक करते ही बदमाश का पूरा ब्यौरा, सभी जानकारियां सामने दिखाई देंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com