मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने आवाहन किया है कि जिले के विकास में बैंक और अधिक बेहतर भूमिका निर्वहन करें और किसान क्रेडिट कार्ड के शत प्रतिशत वितरण के लक्ष्य को 10 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में सन्तृप्त करें । उन्होंने कहा कि बैंको के सराहनीय सहयोग से जिला ऋण योजना सहित सभी योजनाओं में जनपद की स्थिति प्रदेश स्तर पर सराहनीय रही है।
मुख्य विकास अधिकारी विकास भवन पर आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऋण आवेदन पत्रों पर अविलम्ब जांच कराकर समय से ऋण सुलभ करायें। उन्होंने कहा कि जनपद में बैंको का अग्रिम जमा अनुपात 60.66 प्रतिशत रहा है।
लीड बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जून 2011 तक की तिमाही में जनपद में प्राथमिकता क्षेत्र में 4294 करोड रूपये के अग्रिम के साथ 53 प्रतिशत
लक्ष्य पूर्ति रही है। कृषि क्षेत्र में 2110 करोड, एस0एस0 आई क्षेत्र में 1128 करोड, कमजोर वर्गो के लिए 1165 करोड, रूपये अग्रिम (ऋण) वितरण किया गया है।
उन्होंने बैंक वार और गति विधिवार समीक्षा करते हुए बताया कि वर्ष 2011-2012 की जिला ऋण योजना में 3875 करोड के लक्ष्य के सापेक्ष 698 करोड का ऋण प्रथम तिमाही में वितरित किया गया है।
श्री गुप्ता ने बताया कि जनपद में लगभग 2 लाख 65 हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 2 लाख 60 हजार किसानों को केसी.सी. वितरण शिविरों के माध्यम से वितरण हो चुके है । अवशेष कार्य 10 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जनपद में दो हजार से अधिक आबादी के 310 ग्राम है जिनमें बैंक शाखाएं नही है। इन गाॅबों में बैकिंग सुविधा सुलभ कराने हेतु विभिन्न बैकांे को ग्रामों का आवंटन कर दिया गया है। इनमें प्रमुख रूप से भारतीय स्टेट बैंक को 78, श्रेयस ग्रामीण बैंक-97 तथा कैनरा बैंक को 66 ग्राम आवंटित किये गये है ताकि तत्परता से इन ग्रामों में बैंक सुविधा दी जा सके। उन्होंने जिला स्तर पर प्रस्तावित ‘‘ किसान क्रेडिट काउन्सिलिंग सेन्टर को शीघ्र ही क्रियाशील करने के निर्देश दिये।
बैठक में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, खादी एवं ग्रामोद्योग योजना, स्वर्ण जंयती शहरी रोजगार योजना, स्पेशल कम्पोनेंट प्लान, एग्री क्लीनिंग आदि योजनाओं की समीक्षा की गई । इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक शुभम मुखर्जी, ए.जी.एम. कैनरा बैंक सहित बैंको के समन्वयक तथा विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com