जिलाधिकारी अजय चैहान ने युवा वर्ग का आवाहन किया है कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2012 को 18 वर्ष आयु पूर्ण होने पर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करा लें । जिलाधिकारी आज आगरा कालेज में मतदाता पंजीकरण केन्द्र के शुभारम्भ के अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ हो गया है। निर्वाचन नामावलियों का आलेख प्रकाशन आज कर दिया गया है। दावे और आपत्तियां 29 सितम्बर से 29 अक्टूबर तक प्राप्त किये जायेगें। उन्होंने लोकतंत्र मे युवा वर्ग की सक्रियता और जागरूकता की महत्ता बताते हुए अपने छात्र जीवन के संस्मण भी सुनायें। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में फार्म-6 आदि प्रपत्र विद्यालय में भी सुलभ करा दिये गये है। उन्होंने कहा कि जिनके नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नही है वे फार्म-6 भरकर कालेज में ही जमा करा दें। फोटोयुत मतदाता पहचान पत्र बनने बाद पहचान पत्र का वितरण भी कालेज के माध्यम से ही कराया जायेगा। उन्होंने विभिन्न प्रपत्रों तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश, एस.डी.एम. सदर अनिल कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय राजेश कुमार आदि ने भी छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया। प्राचार्य मनोज रावत ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि अर्हता प्राप्त सभी छात्र छात्राओं के फोटोंयुक्त मतदाता पहचान बनाने हेतु अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के ऐसे अभिभावक जिनके अभी तक पहचान पत्र नही बने है और मतदाता सूची में नाम नही है वे भी फार्म 6 भरकर दे सकते है। अन्यत्र से नाम स्थान्तरण हेतु भी निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन प्राप्त किये जायेगें। सभी प्रपत्र पर्याप्त संख्या में कालेज में सुलभ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com