समाजवादी क्रांतिरथ यात्रा के तीसरे चरण मे दूसरे दिन आज समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव ने हरदोई, संाडी, हरपालपुर, पाली, षाहाबाद, सेहरामऊ (ददरौल) और पुवांया विधानसभा क्षेत्रों से होते हुये षाहजहाॅपुर तक 121 किलोमीटर की यात्रा पूरी की। स्थान-स्थान पर उमड़ी भारी भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया। महिलाओं-अल्पसंख्यकों और नौजवानों ने अपने प्रिय नेता को फूल-मालाओं से लाद दिया और उनके जिन्दाबाद के नारे लगाए। रात्रि विश्राम श्री यादव षाहजहाॅपुर में करेंगे।
श्री अखिलेष यादव ने आज जनसभाओं में कहा कि वह यह संकल्प लेकर निकले हैं कि जब तक बसपा सरकार नहीं हटती है, समाजवादी क्रान्तिरथ चलता रहेगा। बसपा के अन्याय, अत्याचार और भ्रश्टाचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी बराबर संघर्शषील रही है। दुनिया में अकेली मुख्यमंत्री है जिसने जिन्दा रहते अपनी मूर्तियाॅ लगवाई हैे। पार्कों, स्मारकों पर हजारों करोड़ो रूपये फूंक दिये हैं। राजधानी में 02 हजार हाथी लगवाए, हर हाथी की कीमत करोड रूपए है। इस सरकार को मंहगाई की मार से पिसते लोगों की चिंता नहीं है। बसपा के राज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने सत्ता काल मेें कन्या विद्याधन योजना षुरू की थी, बेकारों को भत्ता दिया था, किसानों को तमाम सुविधाएं दी थीं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकोें के सम्बन्ध में रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिषें लागू हो, इसकी लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ रही है। उन्होंनेे कहा बाढ़ से तबाही मची है। किसान परेषान है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बाॅध - पुल से लेकर किसानों को बाढ़ में क्षति का मुआवजा देने तक की व्यवस्था की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष ने आषा जताई कि क्षेत्रीय जनता समाजवादी पार्टी के प्रत्याषियों को जिताकर उसकी सरकार बनाने में मद्द करेगी। उन्हेांने कहा ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा। हमें आपको एक होना होगा तभी प्रदेष को भ्रश्टाचार अन्याय एवं षोशण से छुटकारा मिलेगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि प्रदेष अध्यक्ष के समाजवादी क्रांतिरथ के साथ हजारों की भीड़ एक स्थान से दूसरे स्थान तक दौड़ती रही। लोगों में श्री यादव को देखने और सुनने की इतनी उत्सुकता थी कि लोग छतों और पेड़ों पर बैठे हुये दिखें। जनता जगह-जगह अपने प्रिय युवा नेता को मालाएं पहनाने के लिए कतारबद्ध होकर खड़ी थी। जनपद में अखिलेष यादव का अभूतपूर्व स्वागत हुआ है।
श्री यादव के साथ रथ यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री डा0 अषोक बाजपेयी, सांसद श्रीमती ऊशा वर्मा, श्री नफीस अहमद, श्री महावीर सिंह श्री रामसागर यादव, श्री राजपाल कष्यप, श्री राजेष यादव, श्री नवेद सिद्दीकी सहित प्रत्याषी बाबू खाॅ, व श्री षिवप्रसाद वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
आज की यात्रा के अंतिम पढ़ाव षाहजहाॅपुर में श्री अखिलेष यादव ने ददरौल, पुॅवाया और षाहजहाॅपुर में विषाल जनसभाओं को सम्बोधित किया। यहाॅ सपा प्रत्याषी श्री राममूर्ति वर्मा, श्रीमती षकुन्तला देवी और तनवीर खाॅ भी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com