श्री सागर का विधानसभा क्षेत्र बिल्सी से टिकट पहले ही काट दिया गया था
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने जनपद बदायूं के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से बी0एस0पी0 के विधायक श्री योगेन्द्र सागर को अनुशासनहीनता, विवादग्रस्त आचरण व कार्यशैली, क्षेत्र की जनसमस्याओं के निस्तारण में रुचि न लेने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण तात्कालिक प्रभाव से पार्टी से निलम्बित कर दिया है।
बी0एस0पी0 के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री सागर पिछले कुछ समय से अपने आचरण व गतिविधियों के चलते विवादग्रस्त हो गये थे। मा0 न्यायालय के समक्ष एक महिला ने श्री सागर पर जबरन अपहरण करके उसके साथ बलात्कार किये जाने के गंभीर आरोप लगाये थे। इस प्रकरण के सम्बन्ध में जब मा0 न्यायालय द्वारा श्री सागर के विरूद्ध गैर-जमानती वारण्ट जारी किया गया, तो ये अपनी गिरफ्तारी के डर से गायब हो गये। तत्पश्चात इन्होंने आत्मसमर्पण किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया, जिसके क्रम में मा0 न्यायालय द्वारा इन्हें निर्धारित तिथि तक आत्मसमर्पण करने के आदेश निर्देश निर्गत किये थे। इस दौरान विधायक द्वारा मा0 उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया गया था। इसके अलावा मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में श्री सागर के खिलाफ निर्गत वारण्ट को रिकाॅल कर लिया गया और वाद अभी भी लंबित है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि एक महिला द्वारा बी0एस0पी0 विधायक के खिलाफ लगाये गये आरोपों को माननीया मुख्यमंत्री जी ने काफी गम्भीरता से लिया, क्योंकि महिला मुख्यमंत्री होने के नाते वे महिलाओं पर होने वाली जुल्म-ज्यादती पर बेहद संवेदनशील तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। माननीया मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ बगैर किसी पक्षपात के विधिसम्मत सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। यही कारण है कि बी0एस0पी0 सरकार ने हर मामले में अपराधी को कानून के अनुसार दण्ड दिलाने में कभी भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सागर की विवादित छवि के चलते पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र बिल्सी (बदांयू) से इनका टिकट पहले ही काट दिया था और इनसे यह कहा गया था कि मा0 न्यायालय अगर उन्हें बरी कर देगा तो पार्टी इन्हें शाहजहांपुर से सांसद का टिकट देने पर विचार करेगी। परन्तु श्री सागर ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र की जनता और समर्थकों के बीच गलत प्रचार करते हुए यह भ्रम फैलाया कि इन्हें वहीं से पार्टी टिकट दे रही है। ऐसा करके उन्होंने पार्टी के निर्देशों का घोर उल्लंघन किया और अनुशासनहीनता दिखाई।
प्रवक्ता ने कहा कि इसके साथ ही श्री सागर ने न तो क्षेत्र की जनसमस्याओं की ओर कोई ध्यान दिया और न ही जनता से कोई सम्पर्क रखा। उन्होंने क्षेत्र का दौरा भी नहीं किया और न ही पार्टी कार्यकर्ताओं से कोई तालमेल रखा। प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के निर्देशों के बावजूद श्री सागर अपनी कार्यशैली और आचरण में कोई बदलाव नहीं लाये। उन्होंने पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों में रुचि न रखते हुए अपने व्यक्तिगत स्वार्थों को ही सर्वोपरि रखा और पार्टी विरोधी गतिविधियों में निरन्तर लिप्त रहे। वे समाज के कमजोर, दबे और कुचलों वर्गों तथा दलितों के उत्थान व कल्याण के प्रति भी उदासीन रहे। इस सम्बन्ध में इनके खिलाफ लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं से शिकायतें भी मिल रही थीं। श्री सागर के आचरण, कार्यशैली और उनकी गतिविधियों के बारे में प्राप्त हो रही तमाम शिकायतों पर गंभीर रुख अपनाते हुए उन्हें पार्टी से निलम्बित किये जाने का फैसला पार्टी की हाई कमान द्वारा लिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 एक अनुशासन प्रिय पार्टी है और किसी भी कीमत पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले अनुशासनहीन व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करती है, चाहे वह व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो ? दलितों, गरीबों, कमजोर वर्ग और सर्वसमाज के हितों को बी0एस0पी0 सदैव प्राथमिकता देती है। प्रवक्ता के मुताबिक पार्टी की नीतियों के अनुरूप जो भी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि अथवा कार्यकर्ता कार्य नहीं करेगा और स्वार्थसिद्धि में लगा रहेगा उसे पार्टी बाहर का रास्ता दिखा देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com