सभी के लिए शौचालय की सुविधा एवं ग्राम पंचायत को निर्मल गांव बनाये
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु 2 अक्टूबर से 4 नबम्वर तक 30 दिवसीय ‘‘स्वच्छता उत्सव‘‘ कार्यक्रम के रूप में मनाया जायेगा। इसका उद्देश्य सभी के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराया जाना, खुले में शौच मुक्त एवं ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम बनाया जाना, ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ठ पदार्थो का प्रबन्धन(ेवपसक ंदक सपुनपक ूंेजम उंदहमउमदज) कार्य योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन किया जाना है।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने अबिलम्ब ‘‘ स्वच्छता उत्सव‘‘ की विशेष योजना बनाने के निर्देश देते हुए कहा है कि ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक विकास खण्ड पर पाॅच पाॅच सफाई कर्मियों की टीमें बनाकर ग्रामवार सफाई करायें। इसी क्रम में 2 से 15 अक्टूबर के मध्य ग्राम पंचायतों की खुली बैठके आहूत की जायें। जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी तैनात किया जाना है।
जिलाधिकारी द्वारा ‘‘स्वच्छता उत्सव‘‘ के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्डों, ग्राम पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के समूह के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर दिये है। तहसील में एस0डी0एम0 स्वच्छता उत्सव का सफल आयोजन करायेगें। उन्होंने एक जनपद स्तरीय कार्यशाला के आयोजन के लिए निर्देश देते हुए कहा कि इसके माध्यम से समस्त घटकों का प्रचार प्रसार किया जाये। उत्सव में जनप्रतिनिधियों-जैसे सांसद,विधायक, तीनों स्तर के पंचायतों के जनप्रतिनिधियों आदि को भी आमंत्रित किया जाये और स्वंय सेवी संस्थाओं का सक्रिय सहयोग लें। स्वच्छता उत्सव के दौरान अच्छे कार्य करने वाले सरकारी/गैर सरकारी लोगों/ संस्थान को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर घर-घर जाकर गहन सम्पर्क अभियान हेतु अलग-अलग टीमों का गठन करें । सम्पर्क अभियान के दौरान सदस्यों द्वारा निर्मल ग्राम पुरस्कार पर विशेष रूप से चर्चा की जाये। ग्राम सभा की खुली बैठकों में खुले में शौच मुक्त बनाने पर बल दिया जाये।
जिला पंचायत राज अधिकारी टी0सी0 पाण्डेय ने बताया है कि शासनादेश के अनुरूप स्वच्छता उत्सव की तैयारियां की जा रही है। सभी के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर खुले में शौच प्रथा समाप्त कर ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सफाई व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार कर ली गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com