- प्रत्येक गांव स्तर पर कैमरों की व्यवस्था कर मतदाताओं की फोटो खींचने हेतु कैंप लगाये जायेंगे और सभी अर्ह मतदाताओं के फोटो खींच कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जायेगा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
- आयोग की ओर से पहली बार सभी मतदाताओं की फोटो युक्त मतदाता पर्ची बूथ लेविल अधिकारियों के माध्यम से मतदान के पूर्व उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें मतदाता के विवरण के साथ-साथ उसके पोलिंग स्टेषन का भी उल्लेख होगा: उमेष सिन्हा
- अषिक्षित अर्ह मतदाताओं हेतु माता-पिता द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र आयु के लिए
उत्तर प्र दे ष के मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री उमेष सिन्हा ने सभी मान्यता प्र ाप्त राजनैतिक दलो ं के प्र तिनिधियों से अनु रो ध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथ लेविल एजेण्ट नियु क्त कर अधिक से अधिक मतदाता बनाने में अपना सहयोग प्र दान करें । विषेष संक्षिप्त पु नरीक्षण कार्य क्रम के दौ रान आगामी 29 सितम्बर से बू थ लेविल अधिकारियों द्वारा पु नः घर-घर जाकर विस्तृ त सर्व ेक्षण कार्य कर अर्ह मतदाताओं को मतदाता बनाया जाये। किसी भी अर्ह व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में फो टो न होने के आधार पर नहीं काटा जायेगा, बल्कि प्र त्येक गांव स्तर पर कैमरों की व्यवस्था कर मतदाताओं की फोटो खींचने हेतु कै ंप लगाये जायेंगे औ र सभी अर्ह मतदाताओं के फोटो खींच कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जाये। निरन्तर पु नरीक्षण के दौ रान शैक्षिक संस्थाओं औ र गै र सरकारी सं स्थाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्य व्यापक रूप से कराया जायेगा। आगामी विधान सभा निर्वा चन में प्र देष में पहली बार आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को फोटो यु क्त मतदाता पर्ची बूथ लेविल अधिकारियों के माध्यम से मतदान के पूर्व उपलब्ध करायी जायेगी। जिसमें मतदाता के विवरण के साथ-साथ उसके पोलिंग स्टेषनों का भी उल्लेख होगा। अषिक्षित अर्ह मतदाताओं हेतु माता-पिता द्वारा दिया गया प्र माण पत्र आयु के लिए मान्य होगा
मु ख्य निर्वा चन अधिकारी आज अपने कार्या लय कक्ष के सभागार में विधान सभा मतदाता सूचियों का विषे ष संक्षिप्त पु नरीक्षण के सन्दर्भ में मान्यता प्र ाप्त राजनैतिक दलों के प्र तिनिधियों के साथ एक बैठक कर रहे थे । उन्होंने कहा कि आगामी 29 सितम्बर से 29 अक्टूबर तक मतदाता सूची का आले ख प्र त्येक मतदान केन्द्र पर जन सामान्य के दे खने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा औ र इस अवधि में दावे ं औ र आपत्तियाँ, हेतु निर्धा रित फार्म 6, 7, 8 व 8ए में प्र ाप्त कर वहीं पर जमा किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वा चन आयोग के निर्द े षानु सार स्वच्छ औ र साफ सु थरी मतदाता सूची बनायी जायेगी। जिसमें न तो कोई पात्र छूटने पायेगा औ र न ही किसी अपात्र का शामिल होने दिया जाये गा। उन्होंने कहा कि मतदाता सू ची का आलेख तथा अंन्तिम रूप से प्र काषित मतदाता सू ची की प्र तियां निषु ल्क सभी मान्यता प्र ाप्त राजनैतिक दलो ं की दी जायेगी। उन्होंने कहा कि एक पीडीएफ सीडी भी निषु ल्क सभी मान्यता प्र ाप्त दलों को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के सापेक्ष मतदाताओं की संख्या का आंकलन बूथ स्तर पर किया जायेगा औ र उसका परीक्षण कर नये मतदाताओं में जो महिलायें शामिल नहीं हो पायी हैं उन्हें मतदाता बनाया जाये। उन्होंने कहा कि इस पु नरीक्षण कार्य में शैक्षिक संस्थाओं में स्वं य सेवक छात्रों, राष्ट्र ीय से वा योजना के स्वयं सेवकों औ र एनसीसी कैडेटों एवं स्वंय से वी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि इस पु नरीक्षण के दौ रान 7 से 10 अक्टूबर के मध्य सभी ग्राम सभाओं एवं नगरीय स्थानीय निकायों तथा रे जीडेन्ट वेलफेयर एसोषियेषन की बैठकों में मतदाता सूची के आलेख को पढ़कर सु नया जायेगा औ र नामों का सत्यापन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्र ाम पंचायतो ं में बैठकों के लिए तय की तिथियों का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्र चार प्र सार किया जायेगा। उन्होनंे कहा कि प्र त्येक गांव के लिए जिला निर्वा चन अधिकारी / निर्वा चक रजिस्ट्र ीकरण अधिकारी एक तिथि विषे ष निर्धा रित कर उसी तिथि को ग्र ाम सभा की बैठक आयोजित करे ंगे। उन्होंने बताया कि 9, 16 एवं 23 अक्टूबर को पड़ ने वाले रविवार के दिन पं जीकरण हेतु विषेष अभियान आयोजित किये जायेगें, जिसमें पोलिंग स्टे षनो ं पर मतदाताओं की सहायता के लिए राजनैतिक दलों द्वारा नियु क्त किये गये बूथ लेविल एजेन्ट, ग्र ाम स्तरीय कार्य कर्ता जै से आंगनवाड़ी वर्क र, आषा बहू, एएनएम, किसान सेवक, ग्र ाम पंचायत अधिकारी, ग्र ाम विकास अधिकारी तथा लेखपाल आदि उपलब्ध रहेगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्र त्येक 10 पोलिंग स्टे षनों पर एक सेक्टर आफिसर की व्यवस्था भी की जायेगी। जो चु नाव के बाद पु नरीक्षण के दौ रान पू रे कार्य पर प्र भावी नजर रखेंगे।
बैठक मे ं अपर मु ख्य निर्वा चन अधिकारी श्री मृ त्यु न्जय नारायण सहित भारतीय राष्ट्र ीय कांग्र ेस के श्री सु बोध श्रीवास्तव एवं श्री रामकिषन, भारतीय जनता पार्टी के श्री श्याम नन्दन सिंह एवं श्री लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, बहु जन समाज वादी पार्टी के प्र देष अध्यक्ष श्री स्वामी प्र साद मौर्या एवं मंत्री लोक निर्मा ण श्री नसीमु द् दीन सिद् दीकी , समाजवादी पार्टी के श्री राजेन्द्र चैधरी एवं श्री वकार अहमद भारतीय कम्यु निस्ट पार्टी (माक्र्स 0) के श्री प्र ेम नाथ राय एवं श्री बी0एल0 भारती , नेषनलिस्ट कांग्र ेस पार्टी के श्री श्रवण कु मार अवस्थी एवं श्री किरन बाजपे ई तथा राष्ट्र ीय लोक दल के प्र देष अध्यक्ष श्री बाबा हरदे व सिंह सहित अन्य प्र तिनिधि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com