राष्ट्रीय लोकदल उ0प्र0 के पदाधिकारियों की बैठक आज शायं अति विशिष्ट गृह में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद जयन्त चैधरी की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह, राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना सिंह चैहान, आर0पी0 शुक्ला, प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे, युवा रालोद प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद, तथा पूर्वी, मध्य व बुन्देलखण्ड जोन के अध्यक्ष क्रमशः शिवा जी राय, राकेश कुमार सिंह मुन्ना, वीरेन्द्र साक्षी उपस्थित थे।
बैठक मंे पूर्वी उ0प्र0, मध्य उ0प्र0 और बुन्देलखण्ड में पार्टी को मजबूत बनाने तथा इन क्षेत्रों मे चुनावी भागीदारी पर विस्तृत रूप से मन्थन किया गया। पार्टी को इन क्षेत्रों मे प्राप्त चुनाव लड़ने हेतु आए 200 विधानसभा क्षेत्रों के आवेदकों पर विचार विमर्श के उपरान्त 40 विधानसभा क्षेत्रों का पैनल तैयार करके केन्द्रीय नेतृत्व को भेजने का निर्णय लिया गया।
रालोद महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने बैठक के बाद बताया कि आज की बैठक में केवल पूर्वी, मध्य और बुन्देलखण्ड के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई और 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की मन्शा करके राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराते हुए पैनल तैयार किया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 17.08.2011 को हुई बैठक में पार्टी ने पहले ही 150 सीटों का पैनल केन्द्रीय नेतृत्व को भेज चुकी है। बैठक में 1 सितम्बर से प्रदेश में चल रही चैधरी अजित सिंह सुराज यात्रा की समीक्षा की गयी तथा सभी जिला इकाइयो को और मजबूती के साथ गांव-गांव पद यात्रा और चैपाल कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से संचालित करने का आहवान किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com