भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं समग्र अटल जी प्रकल्प के प्रदेश समन्वयक आशुतोष टण्डन ’गोपाल’ ने कहा कि महान जन नेता एवं पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई के लेखन, चिंतन और भाषणों की सम्पूर्ण सामग्री का डिजिटल डाक्यूमेंटेशन का कार्य ’’समग्र अटल जी’’ प्रकल्प के रूप में रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी मुम्बई के द्वारा किया जा रहा है। अटल जी भारत के करोड़ों युवाओं के ऊर्जा के प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी शब्द सम्पदा देश की अमूल्य धरोहर है। इसके डिजिटल
डाक्यूमेंटेशन का कार्य भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि समग्र अटल जी संकलन अभियान की शुरूआत उत्तर प्रदेश में 21 सितम्बर को सायं 5 बजे राजधानी लखनऊ के साइंटिफिक कन्वेंशन सेन्टर, मेडिकल कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम से होगी।
श्री आशुतोष टंडन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राज्य सभा अरूण जेटली, भारतीय राजनीति में अटल जी का योगदान विषय पर उद्बोधन देंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती करूणा शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, एवं सांसद लालजी टण्डन रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान परिषद के पूर्व सभापति ओम प्रकाश शर्मा करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन समिति में लखनऊ के महापौर डा0 दिनेश शर्मा, सांसद कुसुम राय, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र तिवारी, विद्या सागर गुप्ता तथा महानगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com