लखनऊ में स्थित सामाजिक सुधार और उपभोक्ता संरक्षण संस्था भारत ज्योति इस वर्ष अपनी रजत जयन्ती मना रहा है।
जाने माने लोगों के द्वारा की गयी समाज सेवा और अनमोल योगदान की सराहना करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले भारत ज्योति उन्हें हर साल उपभोक्ता श्री पुरस्कार से सम्मानित करते आ रहे हैं।
इन दिग्गजों में कोई इंजीनियर, सरकारी आॅफिसर, समाज सेवक, अध्यापक तो कोई पत्रकार है और सब न्याय, शान्ति और सुरक्षा की लडाई लड रहे हैं। इस वर्ष पुरस्कार वितरण समारोह 17 सितम्बर 2011 को एम बी क्लब में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्य उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग, यू. पी. न्याय भंवर सिंह मुख्य अतिथि होंगे और डा. आर एम माथुर शिष्टाचार तथा गरिमा के स्वामी हैं।
श्री भंवर सिंह ने कहा कि यह बडा ही सराहनीय कार्य है जो भारत ज्योति संस्थान द्वारा सम्पन्न किया गया है। उन्होने कुछ जानी मानी हस्तियों को पुरस्कृत किया। भारत ज्योति पिछले 25 सालों से सामाजिक सुधार की गतिविधियों से जुडा हुआ है खासकर निचले और पिछडे लोगों के उद्धार से। वे समाज में पिछडे और गरीब तथा मांनसिक और शारीरिक रुप से विकलांग विद्यार्थियों को हर साल छात्रवृत्ति प्रदान भी करते आ रहे हैं। उन्होंने हर वर्ष स्कूल और काॅलेजों में वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है ताकि नई पीढी को उपभोक्ता और सामाजिक विषयों के बारे में जानकारी मिल सके। श्री भंवर सिंह कहा ने कि भारत ज्योति संस्थान इसी तरह कार्य करता रहे, यही हमारा उद्देश्य है।
जिनको पुरस्कार मिला है उनके नाम हैं श्री गोपबन्धु पटनायक आई ए एस, यू. पी. सरकार एच.ई. के प्रधान सचिव, श्री जोगेश सिंह शोंधी, उत्तर रेलवे के प्त्ैम्ए क्त्ड , प्रो. साबरा हबीब, लखनऊ यूनीवर्सिटी, श्री कृष्णन सिंघल, पुरालेख-शास्त्री और फलित ज्योतिषी, कु. कुलसुम तलहा, सीनियर पत्रकार और डेवलपमेन्ट कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट, डाॅ. किस्मेत सागर, इंडियन इन्फाॅरमेशन सर्विस और समाज सेवक, श्री चन्द्र प्रकाश, समाज सेवक और मानव कल्याण के प्रति कार्यरत। समारोह में पुरस्कृत व्यक्ति अपने विचार व्यक्त किये और भारत ज्योति का धन्यवाद किया, जिसने उनके द्वारा किये गये कार्यों को पहचाना और उनका सम्मान किया।
भारत ज्योति के फाउण्डर प्रेसीडेन्ट श्री विजय आचार्य, संस्थान के बारे में संक्षेप में बताया और उसके उद्देश्यों का खुलासा किया। श्री पवन ग्रोवर भारत ज्योति की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूण्इींतंजरलवजपण्वतहण् के द्वारा उसकी पहुंच और उसके प्रदर्शन पर एक नजर डालंेगे।
2009 में भारत ज्योति ने नौबस्ता खुर्द, मडियांव नाम का एक स्कूल भी शुरु किया जो कि बच्चों के लिए है जिन्हें पढाई के बारे में जागरुकता न होने और गरीब होने के कारण स्कूल जाने को नहीं मिला। अपने मानवीय उत्थान के कार्य को और बढाने के मकसद से भारत ज्योति के लोकोपकारक ने रैठा गांव, बक्शी-का-तलब में एक जमीन का टुकडा खरीदा ताकि वो ग्रामीण नौजवानों को रोजगार की शिक्षा दे कर उनका प्रोत्साहन कर सके। ये शिक्षा जल्द ही शुरु की जायेगी।
25 साल के अवसर पर भारत ज्योति का महिला विभाग एक मनोरंजक संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा जिसमे हिस्सा लेने वालों के दिल और दिमाग दोंनो ही मजबूत होंगे। इस कार्यक्रम में शहर की कई बडी हस्तियां, ज्ञानी और दिग्गज लोग भारत ज्योति के सराहनीय कार्यों में चार चांद लगाने के लिए शामिल होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com