भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक कल दि0 18 सितम्बर 2011 दिन रविवार अपरान्ह 12 बजे प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक बुलाई गई है। इसमें महत्वपूर्ण बिन्दू मुस्लिम स्वाभिमान सम्मेलन की चर्चा होगी और प्रदेश भर के सभी सदस्य मौजूद रहंेगे। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रईस खान ने बसपा पार्टी के 14-14 विभागों को देख रहे काबिना मंत्री नसीमउद्दीन सिद्दकी लगभग पांच साल से अपने परिवारजनों व मित्रों का भला कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आम मुसलमानों का कोई भला नहीं किया है और पूरे उ0.प्र0 के मुसलमान आहत व परेशान हैं। लगभग 25 लाख स्नातक युवा मुसलमान बेरोजगगार हैं और आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह होने वाली है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नसीमउद्दीन सिद्दकी बसपा सरकार में मुसलमानों के एजेण्ट के रूप मंे कार्य कर रहे है। मुस्लिम वोट बैंक के आधार पर अपने परिवार एवं अपने साथियों के लिए ही कार्य कर रहे हैं। नसीमउद्दीन सिद्दकी को आम मुसलमान की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com