प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने केन्द्र सरकार से अल्पसंख्यकों विशेषकर मुस्लिम समुदाय को उनकी आबादी के अनुरूप आरक्षण देने का आग्रह किया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि ’’मुस्लिमों की आबादी के अनुपात में उनके लिए अवसर सुरक्षित करने के उद्देश्य से आरक्षण की व्यवस्था हेतु यदि आवश्यक हो तो संविधान में संशोधन द्वारा अपेक्षित प्राविधान करने पर विचार किया जा सकता है, जिस पर मेरी सरकार पूर्ण सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।’’
माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा है कि मेरा यह दृढ़ अभिमत है कि अल्पसंख्यकों, विशेषतः मुस्लिम समुदाय की स्थिति में यदि परिवर्तन लाना है तो उन्हें शिक्षा, सेवायोजन तथा जीवन के अन्य सभी क्षेत्रों मंे आगे बढ़ने के लिए अवसरों मंे वृद्धि सुलभ कराये जाने की नितान्त आवश्यकता है। माननीया मुख्यमंत्री जी ने पत्र में आगे लिखा है कि ’’भारतीय संविधान में सभी धर्माें के लोगों के लिए जीवन में आगे बढ़ने हेतु अवसरों की नींव रखी गयी है, लेकिन धार्मिक अल्पसंख्यक विशेषतः मुस्लिम समुदाय, जिन की आबादी बहुत अधिक है, देश के स्वतंत्र होने के 64 वर्षाें के दीर्घ अन्तराल के बाद भी अभी तक पिछड़ा हुआ है, जिसका उल्लेख सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी किया गया है।’’
माननीया मुख्यमंत्री जी ने लिखा है कि ’’अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सच्चर कमेटी द्वारा गहन विचार के पश्चात् उनके उत्थान के लिए कई सुझाव दिए गए, जिनमें कि मुख्यतः शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देना, आर्थिक कार्यकलापों और रोजगार में समुचित हिस्सेदारी, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के जीवन स्तर की दशा में सुधार करना तथा साम्प्रदायिकता एवं हिसा पर नियंत्रण एवं रोकथाम करना शामिल है।’’ उन्होनंे प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि इस अतिमहत्वपूर्ण विषय पर सम्यक विचार करके अल्पसंख्यकों विशेषतः मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए सार्थक प्रयास प्राथमिकता के आधार पर करने की कृपा करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com