भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने आगरा के जय अस्पताल में हुए विस्फोट की तीव्र निन्दा की है। डा0 मिश्र ने कहा कि विस्फोट उस जगह किया गया है जहां परिवारीजन अपने मरीजों के इलाज के लिए इन्तजार कर रहे थे। इस विस्फोट में 7 निर्दोष लोग घायल हो गए तथा जिनमें तीन की हालत गम्भीर है। विस्फोट के बाद अस्पताल में हाहाकार मचा हुआ है।
डा0मिश्र ने मांग की कि घायलों को तत्काल अच्छी स्वास्थ्य सुविधा तथा एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस विस्फोट की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए तथा संबंधित तत्वों की गिरफ्तारी की जानी चाहिए। दिल्ली उच्च न्यायालय में हुए आतंकवादी विस्फोट के तुरन्त बाद हुए इस विस्फोट की जांच भी केन्द्रीय जांच एजेन्सी से कराना ही उचित एवं आवश्यक कदम होगा।
डा0 मिश्र ने कहा कि आगरा के अस्पताल में हुआ यह विस्फोट प्रदेश की बसपा सरकार की कानून व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है। प्रदेश की खस्ताहाल कानून व्यवस्था में आतंकवादी और अलगाववादियों के होंसले बुलन्द हो जाने का खतरा है। भारतीय जनता पार्टी पीड़ितों के परिवार की भावनाओं के साथ है तथा विस्फोट की तीव्र भत्र्सना करती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com