भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आरोप लगाया कि उ0प्र0 की मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन ंिसह को 17 सितम्बर को लिखे गए पत्र जिसका प्रसारण उ0प्र0 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसके द्वारा विशेषकर मुस्लिमों को उनकी आबादी के अनुरूप आरक्षण दिए जाने के लिए है की मांग को विधानसभा के आसन्न चुनावों में पराजय से भयाक्रांन्त मायावती जी का अन्तिम प्रयास बताया है। पत्र में संविधान संशोधन करने की मांग की गई है तथा केन्द्र सरकार को अपनी सरकार के पूरा सहयोग देने का वादा किया गया है।
श्री शाही ने कहा कि अपने पत्र में मायावती द्वारा सच्चर कमेटी रिपोर्ट को भी इस मांग को बल देने के लिए जोड़ा है। मायावती जी से आग्रह है कि इस संविधान संशोधन तथा सच्चर कमेटी रिपोर्ट पर सहयोग देने से पहले डा0 अम्बेडकर एवं अपने मार्गदर्शक कांशीराम जी के लेखन और बयानों को देख लें। अनेकों बार सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण सीमा 50प्रतिशत तय की जा चुकी है। धर्म आधारित आरक्षण संविधान विरोधी है तथा इस प्रकार की मांग अलगाववादी शक्तियों को बढ़ावा देती है। यह एक बार पुनः देश को विभाजन की ओर ले जाने का निन्दनीय एवं कुत्सित प्रयास है तथा वोटों की लालच में एक देश द्रोही कदम है। कांगे्रस पार्टी और यूपीए सरकर पहले से ही उ0प्र0 और देश में अपनी डूबती नाव को बचाने के लिए इसी सच्चर कमेटी और धार्मिक आधार पर आरक्षण का लालच देकर विशेष रूप से मुस्लिमों के वोटों को अपनी ओर लुभाने का असफल प्रयास कर चुकी है। समाजवादी पार्टी भी अल्पसंख्यकों के वोटों के लिए इस प्रतियोगिता में पूरे जोर-शोर से सम्मिलित है।
प्रदेश अध्यक्ष शाही ने कहा कि भाजपा सदैव ही राष्ट्रहित में धर्म आधारित किसी भी आरक्षण का विरोध करती है और करती रहेगी। आरक्षण की भावना ही कुचले, पिछड़े और गरीब लोगों को राष्ट्र के उत्थान में बराबर की साझेदारी सुनिश्चित करने के लिए है। भाजपा आर्थिक रूप से विपन्न सवर्णो के आरक्षण की सदैव हिमायती रही है और यह सामायिक है कि इनके आरक्षण पर तुरन्त कार्रवाई हो।
श्री शाही ने कहा कि वोटों की लालच में तुष्टीकरण के प्रयास के साथ-साथ यदि मुसलमानों की सहज साझेदारी विकास, शिक्षा, और अन्य क्षेत्रों नहीं हो पाई है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी कांगे्रस और उ0प्र0 में सपा और अब मुख्य रूप से बसपा और इसकी नेता मायावती की है। चुनाव नजदीक देखकर मायावती का यह घड़ियाली आॅसू उनकी चुनावों में करारी हार को नहीं बचा पाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com