संघर्श समिति ने अनेको विभागों में की बैठके
आरक्षण की लचरपैरवी करने वाले विभागाध्यक्ष किये जायेगें चिन्हित
आरक्षण बचाओ सघंर्श समिति (उ0प्र0) के संयोजको ने आज कृशि विभाग जल निगम व सिंचाई विभाग में आरक्षित वर्ग के सेवा संगठनों और अधिकारियों/कार्मिकों के साथ अलग अलग बैठक की जिसमें बड़ी संख्या में आरक्षित वर्ग के कार्मिकों ने भाग लिया और सभी ने आगामी 18 सितम्बर, 2011 को सहकारिता भवन सभागार में ’’आरक्षण का संवैधानिक संरक्षण ’’ विशय पर आयोजित विषाल संगोश्ठी में षामिल होकर आरक्षण पर आवाज बुलन्द करने का निर्णय लिया ।
आरक्षण बचाओं सघंर्श समिति के संयोजकों सर्वश्री इं0 के0बी0 राम, अवधेष कुमार वर्मा, डा0 रामषब्द जैसवारा, व इं0 आर0पी0 जाटव ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि 18 सितम्बर, 2011 को आरक्षण समर्थक लखनऊ सहकारिता भवन में आरक्षण की लड़ाई को और आगे बढ़ाने के लिए अहम व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगें आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है उस पर कोई भी कुठाराघात कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता। उक्त विषाल संगोश्ठी में जाने माने न्यायमूर्ति श्री भगवानदीन जी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगें तथा अनेकों जाने माने न्यायविधि भी उक्त संगोश्ठी में षामिल होगें ।
संगोश्ठी में सरकार के अनेकों विभागों के मुखिया जो आरक्षण पर दोहरी राजनीति कर रहें है और आरक्षण की नितियों की मा0 न्यायालयों में लचर पैरवी करा रहें है उन्हें भी चिन्हित किया जायेगा और उनकी षिकायत माननीया मुख्य मंत्री जी से की जायेगी । वर्तमान में जब आरक्षण पर बड़े पैमाने पर न्यायिकवाद मा0 न्यायालयों में लम्बित है तो अनेको विभागों के मुखिया ऐसे है जो न्यायालयों में सही तरीके से आरक्षण के पक्ष में तर्कसंगत/न्यायसंगत जवाब नहीं रख रहें है जिससे आरक्षण की पैरवी कमजोर पड़ रही है और उसकी वजह से विभागों के आरक्षित वर्ग के कार्मिक काफी नाराज व निराष है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com