मायावती सरकार का 3000 रू.करोड का एक और नया घोटाला
उत्त्र प्रदेश पाॅवर काॅपोरेशन ने प्राइवेट कुछ निजी कंपनियों के साथ एक साल के लिए महंगी बिजली लेने का करार ;।हतममउमदज द्धकिया है। पाॅवर एक्सचेंजध्बिजली के खुले बाजार में दो महिनों मे बिजली का दर 3 रू .प्रति युनिट है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 रू0 प्रति युनिट से निजी कंपनियों से खरीदना प्रारंभ किया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तथा भष्ट्राचार विरोधी अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डाॅ. किरिट सोमैया ने आज उत्तर प्रदेश माया सरकार के 3000 करोड के इस बिजली खरीदे घोटाले का पर्दाफाश किया।
डाॅ. किरिट सोमैया आज गोरखपुरर, देवरिया, बलिया, मऊ जिलों के ’’भष्ट्राचार उजागर करो’’ दौरे पर है।
उत्तर प्रदेश सरकार की कंपनी उत्तर प्रदेश पावर काॅपोरेशन की रोजाना 5 करोड युनिट के हिसाब से 2011-12 वर्ष के लिए खरीदने काॅन्ट्रक्ट अदानी पाॅवर, ग्लोबल एनर्जी आदि कंपनीयों से किया है। 1 साल के लिए प्रति युनिट 1.70रु. इन निजी कंपनियों कों सरकार अधिक देगी। सालभर में 1825 रू करोड बिजली इन निजी कंपनियों से मायावती सरकार खरीदेगी। बाजार मूल्य से 3000 करोड रूपये इन कंपनियों को ज्यादा मिलेगें। इस समय दोनो पाॅवर एक्सेंजध्बिजली एक्सेंज में IEX व PKXL ने 3 रू.प्रति युूनिट से बिजली उपलब्ध है। गत दो महिनो में इन पाॅवर कंपनियों मे 3रू. प्रति युनिट के सौदे हुए है।
उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅपोरेशन के इस सौदे के पिछे उत्तर प्रदेश की जनता को बिजली उपलब्ध कराने के नही किंतु आगामी श्चुनाव की निधी श् इकट्रटा करने का यह सौदा हुआ है। ऐसा आरोप भाजपा नेता डाॅ. किरीट सोमैया नंे बसपा सरकार पर लगाया है। भाजपा यह विषय उत्तर प्रदेश बिजली आयोग तथा कैग/आडीटर के सामने उपस्थित करेगी, तथा इस घोटाले की CBI जांॅंच करने की माॅंग भी भाजपा ने की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com