राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव अनिल दुबे ने प्रदेश में हो रही यूरिया की काला बाजारी पर रोक लगाने की माँग करते हुए कहा है कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश के किसानो को यूरिया खाद नही मिल पा रही है। साधन सहकारी समितियों के गोदामो पर ताला लगा हुआ है। किसान ब्लैक मंे बाजार से यूरिया खरीद कर अपना कार्य चला रहे है और सरकार के कांनो पर जँू तक नही रेंग रही है।
आज जारी अपने बयान में श्री दुबे ने कहा कि पूरे प्रदेश मंे सरकार के स्तर पर यूरिया का अकाल पड़ा हुआ है सरकारी केन्द्रों पर यूरिया की माँग कर रहे किसानों पर दर्जनो जिलो में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया वही पर खुले बाजार में व्यापारी 450 ये 500 रू0 प्रति बोरी के हिसाब से यूरिया खाद ब्लैक में बेच रहे है। ओर सरकार उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है। जिससे किसानों में जबर्दस्त आक्रोश है।
श्री दुबे ने सरकार से यूरिया खाद की कालाबाजारी तत्काल रोकने, सभी साधन सहकारी समितियों पर प्रचुर मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा है कि यदि सरकार ने तत्काल ध्यान न दिया तो राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश व्यापी आन्दोलन करेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com