आॅल इंडिया कान्फ्रेन्स आॅफ इन्टेलेक्चुअल्स के तत्वावधान में ”यू.पी. रत्न अवार्ड“ सम्मान समारोह का आयोजन कल दिनाँक 11 सितम्बर 2011, रविवार को प्रातः 10.00 बजे से सी.एम.एस. गोमती नगर आॅडीटोरियम में किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियों को उनके सामाजिक उत्थान के लिए किए गये सराहनीय कार्यो के लिए ‘यू.पी. रत्न’ अवार्ड प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल ले. जनरल के.एम. सेठ मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता पूर्व चुनाव आयुक्त डा. जी.वी.जी. कृष्णमूर्ति करेंगे। इस अवसर पर ”इथिक्स इन एजूकेशन’ विषय पर एक सेमीनार का आयोजन भी किया जा रहा है।
श्री शर्मा ने बताया कि समारोह में कई प्रख्यात हस्तियाँ शामिल होंगी जिनमें श्री ए.के. श्रीवास्तव, पूर्व न्यायाधीश, दिल्ली हाईकोर्ट, न्यायमूर्ति श्री के. एन. मल्होत्रा, लोकायुक्त, उ.प्र., न्यायमूर्ति श्री भंवर सिंह, चेयरमैन, स्टेट कन्ज्यूमर फोरम, उ.प्र., न्यायमूर्ति श्री शबीहुल हसनैन, न्यायाधीश, लखनऊ हाईकोर्ट, डा. एस. के. गर्ग, चेयरमैन, एल्डिको, डा. एस. फारुक, हिमाली, श्री नवेद एस. हसन, मैनेजिंग डायरेक्टर, समरखण्ड ग्रुप, प्रो. मनोज के. मिश्रा, वाइस-चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय, डा. जगदीश गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं संस्थापक, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ, श्री आर. सी. दीक्षित, पूर्व डी.जी.पी., उ.प्र., डा. ए.के. सिंह, मुरादाबाद प्रमुख हैं।
आॅल इंडिया कान्फ्रेन्स आॅफ इन्टेलेक्चुअल्स देश की एक ख्याति प्राप्त स्वयंसेवी संस्था है जिसकी नींव मानवता, राष्ट्रीयता तथा शान्ति पर टिकी है। विगत 30 वर्षो से यह संस्था प्रदेश में इस दिशा में प्रमुख रूप से मानवधिकार की रक्षा, शिक्षा के विकास, महिलाओं व अल्प संख्यकों के हितों की रक्षा, राष्ट्रीय चरित्र निर्माण तथा आम लोगों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com