- निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न करने पर सात क्षेत्रों के आर0एम0, सेवा प्रबन्धकांे एवं सहायक सेवा प्रबन्धकांे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश: राम अचल राजभर
- आर0टी0ओ0 किसी भी स्तर से प्रभावित अथवा दबाव में न आकर डग्गा मार वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए निष्पक्ष रूप से अपने दायित्वों का
- निर्वहन करें: परिवहन मंत्री
- परिवहन निगम एवं परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री राम अचल राजभर ने विभागीय क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देश दिये हैं कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मण्डल स्तर पर समीक्षा न कर फील्ड में जाकर बसों के संचालन आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और मेहनत से कठिनाईयों के बावजूद भी परिवहन निगम की आय में बढ़ोत्तरी करनी है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में बसों के संचालन में चालक एवं परिचालक दोनों संविदा कर्मी को एक साथ ड्यूटी न लगाई जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी रूट पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान दस से अधिक बेटिकट यात्री पकडे़ जाने पर आर.एम. एवं दस से कम बेटिकट यात्री पकड़े जाने पर उस क्षेत्र के ए.आर.एम. के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि निगम में लगभग 966 अक्षम ड्राईवरों के ड्राईविंग लाइसेंस तत्काल जमा करा लिये जाये और इन अक्षम ड्राईवरों का पुनः चिकित्सीय परीक्षण करा कर योग्य पाये जाने पर ड्यूटी मंे भेजा जाये। उन्होंने प्रदेश स्तर पर अर्जित किमी. एवं बस उपयोगिता में जहाँ वृद्धि हुई है वहीं दो क्षेत्रों गाजियाबाद तथा सहारनपुर में गत वर्ष के सापेक्ष क्रमशः 1.56 लाख तथा 1.72 लाख अर्जित किमी0 में कमी आई है। ऐसी स्थिति में गाजियाबाद एवं सहारनपुर के क्षेत्रीय प्रबन्धकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्रीय आर.टी.ओ. को भी निर्देश दिये कि डग्गामार वाहनोें के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये तथा राजस्व वसूली में और अधिक तेजी लाने हेतु एक सार्थक कार्य योजना बनाई जाये।
परिवहन मंत्री आज परिवहन निगम मुख्यालय में विभागीय कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सहारनपुर एवं नोएडा क्षेत्र में गत वर्ष के सापेक्ष क्रमशः 24 लाख एवं 11 लाख की आय में गिरावट आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों क्षेत्रीय प्रबन्धकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वाराणसी, फैजाबाद तथा आजमगढ़ के माहवार हो रही हानि में कोई सुधार न हो पाने की स्थिति में इन क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबन्धकों, सेवा प्रबन्धकों तथा सम्बन्धित सहायक प्रबन्धकांे का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही कर 15 दिन के अन्दर अवगत कराया जाये। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष आय/लोड फैक्टर की क्षेत्रवार स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिये कि गोरखपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, फैजाबाद, देवीपाटन तथा मुरादाबाद क्षेत्रों की स्थिति लक्ष्य प्राप्ति मंे सबसे खराब है। इसलिए इन क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबन्धकांे, सेवा प्रबन्धकों तथा सम्बन्धित सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।
श्री राजभर ने निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में ड्राईवरों की कमी है वहां पर अन्यत्र क्षेत्रों से सरप्लस ड्राईवरों को तैनात कर दिया जाये अथवा स्थानीय स्तर पर नियमानुसार प्रक्रिया अपनाते हुए संविदा पर ड्राईवरों की भर्ती क्षेत्रीय प्रबन्धक (आर.एम.) स्तर पर तत्काल करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी कर दिये जाये। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय प्रबन्धकांे एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को स्वयं आवश्यकतानुसार आकस्मिक रूप से बसों में यात्रा कर बसों की सफाई व्यवस्था एवं चेकिंग के साथ-साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कारगर योजना बनानी होगी। उन्हांेने कहा कि यदि यात्रियों को परिवहन निगम बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये तो निश्चित ही निगम की आय में और अधिक वृद्धि होगी।
परिवहन मंत्री ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी (आर0टी0ओ0) को निर्देश दिये कि वे किसी भी स्तर से प्रभावित न होकर निष्पक्ष रूप से अपने दायित्वों को निर्वहन करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ मुझे भी अवगत कराये ताकि उनकी समस्याओं का समाधान उच्च स्तर से भी कराया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन श्री माजिद अली, परिवहन आयुक्त श्री राजन शुक्ला, प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम श्री आशीष गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com