सुलतानपुर- इलाहाबाद मार्ग पर उपरगामी सेतु निर्माण में हो रही लापरवाही के चलते राहगीरों की समस्या का शीघ्र पूरा करने की मांग प्रशासन से करते हुए श्रीगुरू सिंह सभा के संयोजक स0 इन्द्र जीत सिंह ने कहा कि उ0 प्र0 राज्य सेतु निगम द्वारा रेल सम्भार संख्या 74 बी सुलतानपुर - प्रतापगढ़ मार्ग पर लक्ष्मणपुर में निर्माणाधीन उपरगामी सेतु के बगल लेन बनानेके लिए 3.79 लाख के बजट का प्राविधान किया गया तो कि जनसूचना के माध्यम से अवगत कराया गया। नियमानुसार जल सुविधाओं को दृष्अिगत रखते हुए उपरगामी सेतु निर्माण प्रारम्भ करववने से पूर्व दोनो तरफ 3.75 मीटर सर्विस लेन बनाने के पश्चात कार्य प्रारम्भ होना चाहिए था। उक्त सर्विस लेन के रास्ते में पेड़ व विजली के खम्भे हटवाकर कार्य प्रारम्भ होना चाहिए और इसके लिए विद्युत विभाग के लिए 2 करोड़ का बजट भी आवंटित हो चुका है। लेकिन अभी तक मात्र एक तरफ सम्पर्क मार्ग जो जीर्ण अवस्था में तैयार किया गया है। जिससे वहाॅ रोज जाम लगा रहता है। लोग व स्कूल जाने वाले बच्चे कीचड़ में फॅसे रहते हैं। निगम पर आरोप लगाते हुए श्री सिंह ने कहा कि निगम केवल अपना लक्ष्य पूरा करने में लगा है। डियुटी पर लगे होमगार्ड टैम्पों, टैक्सी से वसूली करते रहते रहते हैं। जिला प्रशासन निगम की कार्यशैली को शीघ्र सुधर करवाये तथा आदेश दे कि जो कार्य अधूरा है उसे तत्काल पूरा करवाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com