उत्तर प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी भवनों का निर्माण मानक के अनुरूप एवं गुणवत्ता के आधार पर हों। अधिकारी समय-समय पर उनका निरीक्षण करें। शिक्षा सत्र समय पर आरम्भ करें। रैगिंग को रोकने से संबंधित कमेटी के कार्यों में सक्रियता की जाॅच की जाये।
प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सदल प्रसाद ने आज यहाॅ यह निर्देश गौतमबुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय में आयोजित मासिक समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने फीस वृद्धि एवं छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति को गम्भीरता से लिया, अनियमितता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में चारो नये इंजीनियरिंग कालेजों के संचालन की प्रगति, भूमि एवं निर्माण कार्यों की प्रगति, अतिक्रमण, लम्बित परिणामों, सृजित शैक्षिक पदों, सपोर्टिंग स्टाफ की कमी आदि से संबंधित विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा, श्री संजय प्रसाद, विशेष सचिव, श्री रामगणेश, जी0बी0टी0यू0 के कुलपति, श्री कृपाशंकर, महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एस0के0 काक, अनुसचिव श्री ए0के0 बाजपेई एवं वरिष्ठ संबंधित अधिकारियों आदि ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com