पर्यावरण बोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री श्री नकुल दुबे ने मुख्य पर्यावरण अधिकारी, केन्द्रीय प्रयोगशाला को निर्देश दिये हैं कि जिन क्षेत्रों में पेयजल के नमूने पर्यावरण की दृष्टि से मानकों के अनुरूप नहीं पाये गये हैं, उन क्षेत्रों से संबंधित नगर आयुक्तों को 15 दिन में आवश्यक कार्यवाही करने की नोटिस जारी करें। पर्यावरण मंत्री कल यहाॅ पर्यावरण बोर्ड मुख्यालय पर विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में अवगत कराया गया कि कानपुर, आगरा, मुजफ्फरनगर एवं कन्नौज शहरों में नगरीय ठोस अपशिष्ट संयंत्र संचालित हो गये हैं, जबकि 11 स्थानों पर ये संयंत्र निर्माणाधीन हैं एवं दो स्थानों पर प्रस्तावित हैं। पर्यावरण मंत्री ने निर्माणाधीन संयंत्रों के कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
समीक्षा बैठक में पर्यावरण क्षेत्रीय अधिकारी वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर एवं अलीगढ़ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों को प्रदूषण मुक्त करने एवं पर्यावरण सुधार के लिये आवश्यक कार्यवाही के संबंध में अपनी-अपनी योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। श्री नकुल दुबे ने इन चारों क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा किये गये प्रयास की प्रशंसा की तथा क्षेत्रीय अधिकारी कानपुर द्वारा किये गये प्रस्तुतीकरण की विशेष रूप से सराहना की और उन्हें विशेष प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आगरा, गाजियाबाद, फैजाबाद एवं गोरखपुर के क्षेत्रीय अधिकारियों को आगामी बैठक में अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यावरण सुधार की योजना को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इस बैठक में शासन तथा पर्यावरण बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त समस्त मुख्य पर्यावरण अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी तथा पर्यावरण निदेशालय के अधिकारियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com