सावित्री बाई फूले मदद योजना के अन्तर्गत मदरसे में पढ़ रही बालिकाओं को मदरसे में अब पैदल नहीं जाना पड़ेगा। गरीब परिवारों के बालिकाएं जो शिक्षा तो ग्रहण करना चाहती हैं पर उनके घर से शिक्षण स्थल दूर होने के कारण मदरसा नहीं जा पाती हैं उनके लिए अल्प संख्सयक कल्याण विभाग कार्य योजना बना कर शीघ्र ही कवायद शुरू कर दी है और उन्हें जो बी पी एल व अन्योदय श्रेणी के लाभार्थियों हैं उन्हें आलिम प्रथम वर्ष में 15 हजार व आलिम द्वितीय वर्ष में साईकिल के साथ 10 हजार रूप्ये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके लिए शासन ने जिले स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनाने का आदेश जारी कर दिया है। जिला अल्प संख्यक अधिकारी सोन कुमार ने बताया कि अल्प संख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव प्रभात कुमार सारंगी ने अपने आदेश में कहा है कि इस योजना को शीघ्र क्रियान्यवन करने के लिए जिले स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गयी समिति में मुख्य विकास अधिकारी, संबन्धित तहसील के एस डी एम, जिला स्तर पर राज्य सहायता प्राप्त मदरसे के प्रधानाचार्य व डी एम द्वारा नामित होंगे। जिसके सचिव जिला अल्पसंख्यक अधिकारी होंगे। जिला अल्प संख्यक अधिकारी के मुताबिक अल्पसंख्यक परिवार की जो वालिकाएं कक्षा 10 के आगे पढ़ाई जारी करना चाहती हैं और वे मदरसा दूर होने के कारण मदरसा पहीं जा पाती हैं उनके लिए शासन ने बहुत सारी सुविधाएं दे रखी हैं अधिक जानकारी के लिए जिला अल्प संख्यक विभाग में सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com