भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि बसपा सरकार के मंत्रियों में गैर कानूनी, असंवैधानिक, भ्रष्ट आचरण करने की होड़ मच गई है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा जिस सरकार के इतने अधिक मंत्री, विधायक भ्रष्टाचार, अपराध, बलात्कार, हत्या तथा जबरिया जमीन कब्जों के गम्भीर आरोप में फंसे हो उस सरकार द्वारा संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन कितनी ईमानदारी से किया जाएगा? यह एक बड़ा सवाल प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख, कानूनविदों, आम जनता के समक्ष खड़ा है।
श्री पाठक ने कहा कि बसपा शासन में अभी तक मंत्रियों एवं विधायकों की लम्बी सूची है जो इस तरह के कार्यो में लिप्त हैं। हाल में ही अवधपाल यादव का नाम इस सूची में जुड़ा ही था कि अब राज्य के श्रम मंत्री का नाम भी आ गया। जिन पर अस्पताल के लिए आरक्षित जमीन के एक हिस्से पर कब्जे के आरोप की पुष्टि लोकायुकत द्वारा अपनी प्रथमदृष्तया जांच में सिद्ध पाया गया है। श्रम मंत्री बादशाह सिंह पर आरोप है उन्होंने अस्पताल के लिए आरक्षित भूखंड के एक हिस्से को कब्जे में लेकर अपने पिता के नाम बने डिग्री कालेज के लिए वाउन्ड्रीवाल बनवा दी है।
श्री पाठक ने कहा कि सरकार के सांस्कृतिक मंत्री पर भी जबरिया बैनामा कराने, दलितों तथा अन्य लोगों के मकान गिरवा कर डेरी फूड सा0मि0 का अपना फर्जी बोर्ड लगा कर दलितों को उजाड़ने आदि के गम्भीर आरोप अखबारों की सूर्खियाॅं बन रहे हैं। बसपा सरकार के मंत्रियों द्वारा सत्यनिष्ठा, शपथ पूर्णतया छलावा साबित हो रही है।
श्री पाठक ने कहा कि बसपा सरकार अपने संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन में पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है। सरकार के मंत्रियों ने कदाचार के आरोप में शामिल होने की होड़ लगा रखी है। सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति लोगों में अविश्वास की भावना पैदा कर रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दोषी पाए गए तथा दोष सिद्ध सभी मंत्रियों के खिलाफ सत्यनिष्ठा की शपथ के विरूद्ध आचरण किए जाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com