- छात्रावासों के निर्माण की धीमी प्रगति पर मंत्री नाराज
- पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में शादी बीमारी योजना में सात जनपदों कांशीराम नगर, गौतमबुद्धनगर, आगरा, बदायूं, रामपुर, बुलन्दशहर तथा शाहजहाॅपुर की प्रगति असंतोषजनक पाई गयी।
बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अवधेश कुमार वर्मा ने निर्देश दिये कि विभाग की समस्त योजनाओं में प्रगति लाने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य किया जाये। श्री सिंह आज बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मासिक समीक्षा बैठक कर रहे थे।
समीक्षा में छात्रावासों के निर्माण/उच्चीकरण की स्थिति अत्यन्त खराब पाई गयी। कार्यदायी संस्था, जल निगम द्वारा जनवरी 2011 तक 16 नये छात्रावासों का निर्माण कार्य पूरा करना था परन्तु अभी तक मात्र 04 छात्रावास अलीगढ़, झांसी, बिजनौर एवं बागपत का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है तथा 34 उच्चीकृत छात्रावासों का निर्माण दिसम्बर 2010 तक पूर्ण होना था परन्तु अभी तक केवल 28 छात्रावासों के उच्चीकरण का कार्य पूर्ण हुआ है।
श्री वर्मा ने जल निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि अब हरहाल में अवशेष कार्य एक माह के अन्दर पूरे कर दिये जायें।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री बी0एल0मीणा सहित शासन एवं निदेशालय तथा जल निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com