- मतदाताआंे को जागरूक करने हेतु स्थानीय स्तर पर अर्थात ब्लाॅक एवं ग्राम स्तर पर सेवा निवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों या सम्भ्रान्त नागरिकों को सम्मिलित कर कमेटियाँ बना ली जायें: मुख्य निवार्चन अधिकारी
- मतदाता शिक्षा एवं निवार्चक सहभागिता कार्यक्रम बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने विभागीय नोडल अधिकारियांे को निर्देश दिये है कि मतदाताओं को आवश्यक जानकारी देने हेतु व जागरूकता के बारे में जो विभागों द्वारा मैसेज प्रसारित कराये जाये उनके मसौदे अवश्य अनुमोदित करा लिये जाये ताकि कोई भ्रमपूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जिन विभागों में अभी तक कार्य योजना नहीं बनी है, वे दो दिन के अन्दर अवश्य बनाकर प्रस्तुत कर दें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्थानीय भाषाओं ब्रज, भोजपुरी, बुन्देलखण्डी, आदि का अधिकाधिक प्रयोग कर स्थानीय स्तर पर अर्थात ब्लाॅक एवं ग्राम स्तर पर सेवा निवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों या सम्भ्रान्त नागरिकों को सम्मिलित कर कमेटियाँ बना ली जायें, ताकि ये समितियाँ स्थानीय स्तर पर आपस में चर्चा कर ग्राम स्तर पर लोगों को प्रेरित एवं जागृत कर सकें। उन्होंने आकाशवाणी, दूरदर्शन, नेहरू युवा केन्द्र आदि विभागों से अनुरोध किया कि अच्छा साहित्य, डिजाइन तथा आईडिया तैयार करने हेतु एक समिति बना ली जाये जो प्रारूप तैयार कर सके।
मुख्य निवार्चन अधिकारी आज जनपत स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में मतदाता शिक्षा एवं निवार्चक सहभागिता कार्यक्रम सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु हर स्तर पर आवश्यक प्रयास किये जाने हैं। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की प्रदेश में लगभग 55 शाखाएँ कार्यरत हैं, जिनका उपयोग कर प्रत्येक विकास खण्ड में कुछ गाँवों का चयन कर युवाओं की टोली बनाई जाये, ताकि यह टोली ग्रामीण भाषाओं का उपयोग कर स्थानीय स्तर पर लोगों को मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु प्रेरित एवं मार्गदर्शन दे सकें। उन्हांेने कहा कि स्लोगन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन/प्रयोग कर अर्ह मतदाताओं को सूची में सम्मिलित करने हेतु प्रेरित किया जाये।
श्री सिन्हा ने यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग आगामी दो दिन के अन्दर विभागवार कार्य योजना के बुलेट प्वाइन्ट उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रोें में विशेष रूप से कार्य करना है जहां पर मतदाता पंजीकरण, विशेष कर युवा एवं महिलाओं का प्रतिशत बहुत कम है। उन्होेंने कहा कि जिन विभागों ने अभी तक नोडल अधिकारी नहीं नियुक्त किये हैं वह तत्काल अपने अधीनस्थ किसी सृजनशील, उत्साही प्रतिनिधि को नामित कर दे जो निवार्चन सम्बन्धी कार्याें में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके।
बैठक में श्री शशांक, उप महानिदेशक, दूरदर्शन, श्री अजय कुमार सिंह, महानिदेशक युवा कल्याण, श्री अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी लखनऊ श्री राम गणेश, विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा, डाॅ. करूणा शंकर दुबे, प्रतिनिधि आकाशवाणी सहित सम्बन्धित विभागोें के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com