आज दिल्ली में मा0 उच्च न्यायालय के कोर्ट परिसर के बाहर गेट नं0 5 पर हुए आतंकी विस्फोट के द्वारा अब तक 11 लोगों की मृत्यु तथ 75 लोगों के घायल होने की दुखद सूचना मिली हे। इस घटना से पूरे देश में दुख और क्रोध का वातावरण बना है। आज लोकसभा में गृहमंत्री चिदम्बरम के बयान के बाद कल तक के लिए लोकसभा स्थगित कर दी गई है।
प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गृहमंत्री चिदम्बरम ने लोकसभा में बयान दिया है कि इस आतंकी हमले की जांच केन्द्रीय जांच एजेन्सी एन0एस0जी0 एवं दिल्ली पुलिस करेगी। यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस को जुलाई में आतंकी हमलों की संभावना पर चैकस रहने को कहा गया था तथा संसद के सत्र के चलते दिल्ली पुलिस हाई अर्लट पर है। देश यूपीए सरकार और इसके प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से यह जानना चाहेगा कि क्या कारण है कि देश पर कुछ आतंकी हत्यारों के कृत्य नहीं रूक रहे हैं। देश की सीमा के पार से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद जग-जाहिर है परन्तु इस सत्य के बावजूद पाकिस्तान साथ निर्थक वार्ता जारी है।
श्री सिंह ने कहा कि परिणामस्वरूप पाकिस्तान उसके द्वारा पोषित आतंकवादी संगठन और देश के भीतर के गद्दारों को पूरी सुरक्षा मिली हुई है। हर बार यह बयान आता है कि आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता परन्तु फांसी पाए हुए आतंकियों पर वोट की राजनीति की जाती है। मुम्बई के हत्यारे आतंकी कसाब पर करोड़ों रूपए उसकी सुरक्षा एवं स्वागत सत्कार पर खर्च किए जा रहे हैं। भाजपा दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट की घटना पर आक्रोष और दुख व्यक्त करती है तथा मृतकों एवं घायलों के परिवारजनों के लिए हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हेै।
इस घटना के बाद हुजी संगठन द्वारा भेजा गया ई मेल भारत सरकार के राजनैतिक इच्छाशक्ति के पराभव को बताता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com