आधारहीन समाचार प्रकाशित व प्रसारित करने पर न्यूज चैनल तथा समाचार पत्रों के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्यवाही
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र ने आज मीडिया में विकीलीक्स के हवाले से माननीया मुख्यमंत्री जी से सम्बन्धित प्रकाशित की गई खबरों को पूरी तरह आधारहीन एवं भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा है कि मई, 2007 में अमेरिकी दूतावास का कोई भी अधिकारी ने उनसे मुलाकात नहीं की थी। उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिये मुख्यमंत्री और उनके बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कामयाब नहीं होने दी जायेगी।
श्री मिश्र ने आज यहां जारी बयान में कहा है कि 13 मई, 2007 को मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी के नेतृत्व में पहली बार बी0एस0पी0 की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी थी और 29 मई, 2007 को लगभग 16 दिन बाद ही माननीया मुख्यमंत्री जी के बारे में मेरे द्वारा टिप्पणी किये जाने की बात करना हास्यास्पद ही नहीं, बचकाना और शरारतपूर्ण भी है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों और चैनलों की जिम्मेदारी बनती है कि उनसे सम्बन्धित कोई भी समाचार छापने व प्रसारित करने से पहले सम्बन्धित व्यक्ति से उसका पक्ष भी समाचार में शामिल किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि वह इस तरह के असत्य, निराधार व भ्रामक समाचार प्रकाशित करने के लिए सम्बन्धित अखबार और चैनलों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे।
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि वह बी0एस0पी0 की नीतियों एवं विचारधारा के साथ लम्बे समय से जुड़े हुए हैं और मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी के नेतृत्व में बी0एस0पी0 पार्टी के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की पूरे देश में बढ़ते जनाधार एवं लोकप्रियता से सभी विपक्षी दल परेशान हैं और इसलिए समय-समय पर किसी न किसी माध्यम से पार्टी और सरकार पर झूठा आरोप लगाते रहते हैं।
श्री मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बी0एस0पी0 द्वारा ‘‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’’ के सिद्धान्त को सफलतापूर्वक संचालित करने के बाद सामाजिक स्तर पर भाईचारे को और मजबूत बनाने में बी0एस0पी0 की बड़ी अहम भूमिका रही है। इसलिए सभी विरोधी दल बी0एस0पी0 पर आधारहीन आरोप लगाकर उसे घेरने के फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि इतिहास गवाह है कि माननीया मुख्यमंत्री जी एवं उनकी पार्टी पर जब भी बेबुनियाद एवं आधारहीन आरोप लगाये गये हैं, बी0एस0पी0 उतनी ही मजबूती से आगे बढ़ी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com