भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त, श्री विनोद जुत्शी ने मण्डलायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का बी0एल0ओ0 के माध्यम से घर-घर जाकर सत्यापन कार्य की निगरानी एवं पर्यवेक्षण बूथ स्तर पर अवश्य करायें ताकि कोई भी पात्र मतदाता, मतदाता सूची से वंचित न रहने पाये। उन्होंने कहा कि विशेषकर युवाओं एवं महिलाओं मतदाताओं को विशेष ध्यान देते हुए कार्य योजना बनायी जाये ताकि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवावर्ग मतदाता सूची में सम्मिलित हो जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आंगनबाड़ियों, ए0एन0एम0, महिला शिक्षा मित्रों, आशा बहुओं, महिला मंगल दलों आदि का सहयोग लेकर पात्र महिला मतदाताओं को भी मतदाता सूची में सम्मिलित कराया जाये। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य योजना के क्रियान्वयन के साथ-साथ अपने स्तर पर समय-समय पर समीक्षा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में पात्र मतदाता का नाम कटे नहीं और अपात्र का नाम जुड़े नहीं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि यदि किसी कारणवश मतदाता सूची से किसी भी पात्र मतदाता का नाम कट गया हो अथवा छूट गया हो तो उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल करा लिया जाये, परन्तु अपात्र लोगों को किसी भी दशा में मतदाता सूची में शामिल न किया जाये।
उप निर्वाचन आयुक्त आज योजना भवन में फोटोयुक्त मतदाता सूची तथा मतदाता पहचान पत्र आदि निर्वाचन कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंनंे कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही किसी भी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया जाये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची बनायी जाय। उन्होंने कहा कि पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शत्-प्रतिशत सम्मिलित करने हेतु विशेष प्रयास किया जाये।
श्री जुत्शी ने कहा कि निर्वाचन एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है जिसे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना सम्बन्धित अधिकारियों का दायित्व होता है। मण्डलायुक्त जो मतदाता सूची के प्रेक्षक भी हैं, वह इस दायित्व के निर्वहन के लिए निर्वाचन से पूर्व फोटोयुक्त मतदाता सूची, मतदान पहचान पत्र के पहलुओं पर भली-भांति होमवर्क कर लें। उन्होंने मण्डलायुक्तों द्वारा मतदाता सूची प्रेक्षक के रूप में किए गए कार्याें पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दिनों में वह जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्पादित मतदाता सूची कार्य का भली प्रकार से पर्यवेक्षण करें।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव श्री आर0के0 श्रीवास्तव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मृत्युन्जय कुमार नारायण सहित प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त एवं विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com